Advertisement
गड़बड़ी फैलानेवालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
नवादा. शहर में दो समुदायों का त्योहार एक साथ होने से जिला प्रशासन कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहा. बुधवार को नगर थाने में शहर के प्रमुख लोगों के साथ मिल कर पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की. दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर प्रशासन की ओर से […]
नवादा. शहर में दो समुदायों का त्योहार एक साथ होने से जिला प्रशासन कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहा. बुधवार को नगर थाने में शहर के प्रमुख लोगों के साथ मिल कर पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की.
दुर्गापूजा और मुहर्रम को लेकर प्रशासन की ओर से नगर थाने में हुई इस बैठक में लोगों से अपील की गयी कि वे उपद्रवियों पर नजर रखें. सदर एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कई दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में सभी पूजा समितियों के साथ ही ताजिया कमेटियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
पूजा कमेटी के लोगों ने कई स्थानों पर लाइट और सुरक्षा का मुद्दा उठाया, जिसे जल्द ही ठीक करने करने प्रशासनिक आश्वासन मिला. बैठक में शामिल लोगों को सुझाव दिया गया कि त्योहार के दौरान अगर कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो इसकी सूचना वरीय अधिकारियों और कंट्रोल रूम को भी दी जाये.
इस बैठक में भी स्पष्ट कर दिया गया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलानेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी करनेवालों पर पुलिस की नजर रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement