Advertisement
छात्रों की आंखों में मिरची झोंक कर की लूटपाट
स्कूल से कार्यक्रम देख कर देर रात घट लौट रहे थे विद्यार्थी बाबा के ढाबे के पास दिया घटना को अंजाम छात्रों के परिजनों ने थाने में की िशकायत नवादा : स्कूल से कार्यक्रम देख कर लौट रहे छात्रों की आंखों में अपराधियों द्वारा मिर्ची का पाउडर छींट कर मोबाइल छीन लिये जाने की घटना […]
स्कूल से कार्यक्रम देख कर देर रात घट लौट रहे थे विद्यार्थी
बाबा के ढाबे के पास दिया घटना को अंजाम
छात्रों के परिजनों ने थाने में की िशकायत
नवादा : स्कूल से कार्यक्रम देख कर लौट रहे छात्रों की आंखों में अपराधियों द्वारा मिर्ची का पाउडर छींट कर मोबाइल छीन लिये जाने की घटना ने फिर से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. शहर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है़
बाइक चोरी से लेकर छिनतई व लूट की घटना शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर के बाइपास में अपराधियों ने स्कूल से कार्यक्रम देख कर लौट रहे दो बाइक सवार छात्रों के आंख में मिरची झोंक कर मोबाइल छीन ली.
मंगलवार की देर रात दीक्षा स्कूल से एक कार्यक्रम देखने के बाद लौट रहे दो छात्रों से अपराधियों ने बाईपास स्थित बाबा के ढाबे के पास घटना को अंजाम दिया़ हाइस्कूल का छात्र आयुष आनंद और अनुज कुमार कार्यक्रम के बाद अपने बाइक से लौट रहे थे.
इसी दौरान दो की संख्या में रहे अपराधियों ने बाइक रुकवा कर पिस्टल दिखायी और सारा सामान देने को कहा. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने आयुष आनंद की आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया. इसके बाद उसके पास से मोबाइल और 200 रुपये छीन कर फरार हो गये.
छात्र किसी तरह घर पहुंच कर घटना की सूचना परिजनों को दी. बता दें कि अनुज कुमार सब्जी बाजार का रहनेवाला है और आयुष आनंद, तीन नंबर बस पड़ाव स्थित कन्हाई नगर का निवासी है. परिजनों ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है. लोगाें को अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है़ घटना के बाद से छात्रों में डर बैठ गया है़
चार स्थानों से चार बाइकों की चोरी
शहर के चार स्थानों से एक साथ बाइक चोरी की घटना को भी अपराधियों ने अंजाम दिया है. सद्भावना चौक, सिविल कोर्ट, भगत सिंह चौक और तीन नंबर बस पड़ाव के पास से अपराधियों ने बाइक चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है.
गौरतलब हो कि एक सप्ताह पूर्व सर्राफा व्यवसायी को अपराधियों ने लूट में विफल होने पर गोली मार दी थी. इसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी है. बावजूद पुलिस प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है. शहर में हो रही लगातार अापराधिक घटनाओं से शहरवासियों का पुलिस पर से विश्वास उठने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement