17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गरीबों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी”

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, उठे कई मुद्दे अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव कौआकोल : गोविंदपुर की विधायक पूर्णिमा यादव ने कहा कि गरीबों की हकमारी अब बर्दाश्त नही की जायेगी. जनता की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से सुनें. वे मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में प्रखंड प्रमुख रीना राय […]

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, उठे कई मुद्दे
अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव
कौआकोल : गोविंदपुर की विधायक पूर्णिमा यादव ने कहा कि गरीबों की हकमारी अब बर्दाश्त नही की जायेगी. जनता की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से सुनें. वे मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में प्रखंड प्रमुख रीना राय की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में बोल रही थी.
उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना सीखें. इसके पूर्व गहमा गहमी के साथ शुरू हुए पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक में उपस्थित मुखियों एवं पंचायत समिति के सदस्यों ने विभागवार समीक्षात्मक बैठक में कई मुद्दों को उठाया. जिस पर संबंधित पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बैठक में उपप्रमुख अनंत कुमार यादव ने सीडीपीओ पर प्रति आंगनबाड़ी केंद्र तीन हजार रूपये महीना वसूलने का आरोप लगाते हुए दर्जनों सेविकाओं का लिखित शिकायत पत्र बीडीओ को दिया. विधायक ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.बैठक को अहमियत न देकर बैठक से गायब रहने वाले सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. पाली पंचायत के मुखिया रामवृक्ष चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय रूपी के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय निरीक्षण करने के दौरान दुर्व्यवहार करने की शिकायत की.इस पर सभी जनप्रतिनिधि उग्र होकर बीइओ से कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कौआकोल सीओ को सरकारी वाहन उपलब्ध कराने के लिए डीएम के पास प्रस्ताव भेजने की मांग की. बैठक में खड़सारी पंचायत के मुखिया सुरज कुमार एवं कौआकोल पंचायत के मुखिया सोनी देवी ने पूर्व मुखिया द्वारा अभी तक जेनरेटर,कंप्यूटर सहित अन्य उपस्कर नहीं लौटाने का मुद्दा उठाया.जिस पर बीडीओ ने दस दिनों के भीतर नहीं लौटाने पर एफआइआर दर्ज करने की बात कही. पंचायत समिति सदस्य उदयशंकर पासवान ने कौआकोल में चल रहे अवैध नर्सिंग होम को अविलंब बंद करने की मांग किया. उन्होंने पीएचसी में दलालों द्वारा चिकित्सकों की मिलीभगत से प्राइवेट से दवा खरीदने का भी आरोप लगाया. पंचायत समिति सदस्य भोलेश्वर प्रसाद ने शीघ्र ही डीजल अनुदान का रुपये वितरण करने की मांग रखी.
उन्होंने प्रखंड के कई विद्यालयों में अभी तक विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव संपन्न नहीं होने का मुद्दा उठाया.बीइओ ने कहा कि वैसे चिह्नित विद्यालयों में चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है लेकिन वहां बगैर पुलिस प्रशासन के चुनाव कराना संभव नहीं है. इसके अलावा सदस्यों ने मनरेगा,जनवितरण,कृषि सहित अन्य विभागों में सुधार को लेकर सदन में अपने विचार रखे. इसके पूर्व बैठक में शामिल होने आये स्थानीय विधायक पूर्णिमा यादव का प्रखंड प्रमुख रीना राय ने बुके देकर स्वागत किया.
बैठक में बीडीओ बिंदु कुमार,सीओ सुनील कुमार,मुखिया छोटे लाल यादव,सूरज कुमार,हीरालाल शर्मा,सनोज कुमार, विष्णुदेव यादव,उमेश यादव,संगीता देवी,भोला प्रसाद गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य रेणु कुमारी,रीता कुमारी,निकुंज विश्वकर्मा, मोहम्मद आजाद, ताजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें