Advertisement
उत्पाद विभाग ने ध्वस्त की 25 महुआ शराब भट्ठी
सिरदला : उत्पाद विभाग की टीम ने सिरदला पुलिस की सहयोग से जंधौल गांव में छापेमारी किया.इस दौरान जंधौल के बधार स्थित नदी किनारे करीब 25 अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इसमें करीब 40 क्विंटल फूला हुआ महुआ में केरोसिन तेल डालकर नष्ट किया गया.करीब 20 ड्राम में फूला हुआ जावा […]
सिरदला : उत्पाद विभाग की टीम ने सिरदला पुलिस की सहयोग से जंधौल गांव में छापेमारी किया.इस दौरान जंधौल के बधार स्थित नदी किनारे करीब 25 अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इसमें करीब 40 क्विंटल फूला हुआ महुआ में केरोसिन तेल डालकर नष्ट किया गया.करीब 20 ड्राम में फूला हुआ जावा महुआ को बहा कर ड्राम को जब्त कर लिया गया है. मौके पर एसआइ रवि रंजन, एएसआइ महेश कुमार,भोला सिंह सहित जिला बल व सैप के जवान मौजूद थे.
छापेमारी में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी इतनी संख्या में भट्ठी संचालित होना स्थानीय पुलिस पर कई सवाल खड़ा करता हैं. गौरतलब है कि सिरदला के जंगली क्षेत्र व लौंद,जंधौल के नदी किनारे होने वाले महुआ शराब निर्माण पर स्थानीय पुलिस व प्रसाशन लगाम लगाने में नाकामयाब रही है. प्रखंड में शराब का धंधा शराबबंदी के पहले से भी ज्यादा फल-फूल रहा है. स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से थाना क्षेत्र में अब तक शराब कारोबार बंद नहीं हो सका है.
इसका परिणाम है कि पिछले माह में सिरदला पुलिस ने शराब को लेकर 9 प्राथमिकी दर्ज की . इसमें 2 बाइक के साथ 207 लीटर महुआ शराब की बरामदगी शामिल है.11 कारोबारी पर अवैध महुआ शराब निर्माण को लेकर एफआईआर किया गया है. इसमें पुलिस की कार्रवाई पर गौर किया जाये तो 11 कारोबारी में एक की भी गिरफ्तारी करने में सिरदला पुलिस कामयाब नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement