30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को बचाने व बदलने को लेकर निकला लांग मार्च

हिसुआ पहुंचा एआइवाइएफ और एआइएसएफ का लांग मार्च हिसुआ : सेव इंडिया, चेंज इंडिया का अभियान लेकर निकला एआइवाइएफ (आल इंडिया यूथ फेडेरेशन)और एआइएसएफ(आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन) का ंग मार्च मंगलवार को हिसुआ पहुंचा. हिसुआ में कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर स्वागत किया. लौंग मार्च में शामिल एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने […]

हिसुआ पहुंचा एआइवाइएफ और एआइएसएफ का लांग मार्च
हिसुआ : सेव इंडिया, चेंज इंडिया का अभियान लेकर निकला एआइवाइएफ (आल इंडिया यूथ फेडेरेशन)और एआइएसएफ(आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन) का ंग मार्च मंगलवार को हिसुआ पहुंचा. हिसुआ में कम्युनिस्ट के कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर स्वागत किया. लौंग मार्च में शामिल एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव विश्वजीत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि देश को बचाने और बदलने को लेकर यह बड़ा अभियान है. उन्होंने केंद्र सरकार, भाजपा व आरएसएस पर देश को बरबाद करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि देश में दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना लागू करने, मुफ्त अनिवार्य शिक्षा सभी को देने, रेलवे सहित विभागों में रिक्त पदों को भरने, धर्मनिरपेक्षता, निजी क्षेत्रों में आरक्षण, चुनाव प्रणाली में सुधार, दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यकों पर हमले को बंद करने, छात्र संघ का चुनाव कराने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर यात्रा की जा रही है.
यात्रा को मिल रहा समर्थन: एआइवाइएफ के राष्ट्रीय सचिव तापस सिन्हा के कहा कि यात्रा का हर जगह स्वागत व समर्थन मिल रहा है. युवाओं की ज्वलंत समस्याएं सामने हैं. मजदूर किसान परेशान हैं. इस अभियान को रोकने के लिये झारखंड के कोडरमा में मुख्य वाहन पर हमला भी किया गया.
बावजूद इसके यात्रा जारी है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च को कन्या कुमारी से यात्रा शुरू हुई है. जो 18 राज्यों से होते हुए 15 हजार किलोमीटर की यात्रा को तय कर 60 दिनों बाद 22 सितंबर को हुसैनीवाला पहुंचकर समाप्त होगी. यात्रा में एआइएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीमुल्ला कादरी, सुभाषिनी, आफताब आलम, बिहार राज्य एआइवाइएफ के अशोक कुमार आदि थे. मौके पर प्रोफेसर जयनंदन प्रसाद, कामरेड राजेंद्र मांझी, कामरेड राजेंद्र वर्मा, अर्जुन सिंह, रामरेखा मांझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें