Advertisement
शौचालयविहीन नहीं रहेगा अब कोई घर: एसडीएम
खुले में शौच से मुक्ति को लेकर ग्रामीणों के साथ कार्यशाला आयोजित शौचालयविहीन सेविका व सहायिकाओं को शौचालय निर्माण कराने तक मानदेय रोकने का निर्देश काशीचक : सुभानपुर पंचायत के मध्य विद्यालय धानपुर में खुले में शौच से मुक्ति को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में […]
खुले में शौच से मुक्ति को लेकर ग्रामीणों के साथ कार्यशाला आयोजित
शौचालयविहीन सेविका व सहायिकाओं को शौचालय निर्माण कराने तक मानदेय रोकने का निर्देश
काशीचक : सुभानपुर पंचायत के मध्य विद्यालय धानपुर में खुले में शौच से मुक्ति को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी. एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में स्कूली बच्चे व पंचायत के सभी गांवों के लोग शामिल हुए. मौके पर एसडीएम ने कहा कि इस विद्यालय में 97 घरों के बच्चे पढ़ते हैं. इनमें मात्र 18 घरों में शौचालय है.
उन्होंने कहा कि आज हर हाथ में मोबाइल है. हर कोई मोटरसाइकिल लेना चाहता है. हर कोई पक्का मकान बना रहा है. मगर शौचालय निर्माण करने की नहीं सोचता. जागरूकता के अभाव में लोग खुले में शौच जाने के कारण होनेवाली बीमारियों के प्रति रूचि नहीं लेते व जोखिम उठाते हैं. खुले में शौच जाने के कारण लड़कियों व महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है. आप भाग्यशाली हैं कि खुले में शौच से मुक्ति के लिये काशीचक प्रखंड का चयन किया गया.
शौचालय बनने तक जिद पर अड़े रहें:उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि जब तक अभिभावक शौचालय बनाना शुरू न करें, जिद पर अड़े रहो. उन्होंने शौचालय निर्माण को गति देने के लिए सुभानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 व 2 के लिए आवास सहायक गौरव कुमार, वार्ड संख्या 3 व 4 के लिए कृषि सलाहकार राजेश कुमार, वार्ड 5 व 6 के लिए कृषि समन्वयक राजेश कुमार, वार्ड 7 व 8 के लिए पंचायत सचिव अनिल कुमार तथा वार्ड 9 व 10 के लिए विकास मित्र प्रवीण कुमार को नामित किया. जिन्हें हफ्ते भर में शौचालय विहीन परिवारों के यहां गड्ढा खुदवाकर निर्माण शुरू करवाने का निर्देश दिया.
छह सौ रुपये में आधा टेलर मिलेगा बालू: शौचालय निर्माण के लिए आधा टेलर बालू 6 सौ रुपये में मुहैया कराने के लिए पंचायत मुख्यालय में बालू का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. निर्माण के पश्चात लाभुक के खाते में 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी.
उन्होंने शौचालय विहीन सेविका व सहायिकाओं को शौचालय निर्माण कराने तक मानदेय रोकने का सीडीपीओ को निर्देश दिया. साथ ही आंगनबाड़ी में नामांकित बच्चों के घर शौचालय की अनुपलब्धता की सूचि जमा कराने का निर्देश दिया.विद्यालय में कार्यरत रसोइया के घरों में शौचालय निर्माण सुनिश्चित कराने की बात कही. मौके पर शौचालय निर्माण के लिए सबसे पहले हामी भरने वाले बबन सिंह,रामसखी देवी,पूजा कुमारी व गौरव कुमार को पुरस्कृत करने की बात कही.
ये रहे मौजूद: कार्यशाला में प्रभारी बीडीओ अमित कुमार, मुखिया मनोज कुमार,बीइओ हरेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ संजू कुमारी, इंटर विद्यालय धानपुर के प्रधान शिक्षक अरविंद किशोर, मध्य विद्यालय धानपुर की प्रधान शिक्षिका सुशीला कुमारी समेत वार्ड सदस्य,शिक्षक व पंचायत कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement