Advertisement
बेटी को परीक्षा दिला कर लौट रहे पिता की मौत
वारिसलीगंज : बेटी को परीक्षा दिला कर लौट रहे पिता की मौत बुखार आने से हो गयी़ उनकी पहचान मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना स्थित सैदपुर निवासी 50 वर्षीय जय शंकर सिंह के रूप में की गयी है.जानकारी के अनुसार, वह अपनी बड़ी बेटी खुशबू कुमारी को दारोगा की परीक्षा दिलाने रांची […]
वारिसलीगंज : बेटी को परीक्षा दिला कर लौट रहे पिता की मौत बुखार आने से हो गयी़ उनकी पहचान मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मानसी थाना स्थित सैदपुर निवासी 50 वर्षीय जय शंकर सिंह के रूप में की गयी है.जानकारी के अनुसार, वह अपनी बड़ी बेटी खुशबू कुमारी को दारोगा की परीक्षा दिलाने रांची गये थे़ परीक्षा एक दिन पूर्व 27 अगस्त को थी.
उसी दौरान जयशंकर को बुखार हो गया़ उनका इलाज रांची में ही करवाया गया था़ तबीयत सामान्य होने के बाद वह 27 अगस्त की रात दरभंगा एक्सप्रेस से रांची से खगड़िया के लिए निकल पड़े. परंतु, दुर्भाग्य यह रहा कि रास्ते में ट्रेन पर भी जोरों की बुखार आ गयी. उनकी स्थिति गंभीर होती देख बेटी खुशबू ने उनका इलाज करवाने के उद्देश्य से वारिसलीगंज गुमटी पर उन्हें उतार लिया़
इसके बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया़ देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी़ स्थानीय लोगों ने स्टेशन प्रबंधक व स्थानीय पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही उक्त अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे़ बताया गया कि इसकी सूचना परिजनों को भी दे दी गयी है.परिजन के आते ही शव को उनके गांव भेजा जायेगा़ खुशबू ने बताया कि वह चार बहनों में सबसे बड़ी है़ तीन बहन व एक भाई व मां को छोड़ पिता इस दुनिया से चल पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement