21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल एचिवर्स अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ साहू

थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री व फ्रांस की राजकुमारी ने किया सम्मानित नवादा नगर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में काम करनेवाली संस्था ग्लोबल एचिवर्स फाउंडेशन के द्वारा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद साहू को सम्मानित किया गया. थाईलैंड की राजधानी बैंकाॅक में हुए आयोजन में आरपी साहू को फ्रांस […]

थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री व फ्रांस की राजकुमारी ने किया सम्मानित

नवादा नगर : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में काम करनेवाली संस्था ग्लोबल एचिवर्स फाउंडेशन के द्वारा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद साहू को सम्मानित किया गया. थाईलैंड की राजधानी बैंकाॅक में हुए आयोजन में आरपी साहू को फ्रांस की प्रिंसेस ईशाबेल लाफोर्जे ने गोल्ड मेडल तथा थाइलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री हीज एक्सेलेंसी कोर्न देबारांसी ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. जिले में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए श्री साहू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने से जिले के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं. थाइलैंड में सम्मान पाकर लौटने के बाद जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया.
श्री साहू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने की जानकारी होने पर काफी खुशी हुई.
जिले में रह कर खासकर पिछड़े व गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए किये गये कामों को ध्यान में रखकर यह सम्मान दिया गया है. सम्मान समारोह में भारतीय एंबेसेडर बी सोनी के द्वारा इंडियन होने के नाते विशेष स्नेह और प्यार भी पाने को मिला. थाइलैंड में 18 अगस्त को यह सम्मान दिया गया था. इस दौरान श्री साहू के साथ जिले के विनोद कुमार चिंपू, मनोज कुमार, आदित्य कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, अशोक कुमार आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें