21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नवादा में घर में सोई महिला की कटी चोटी, जलन व बेचैनी की शिकायत पर अस्पताल में भरती

नवादा : बिहार के नवादा में गोविंदपुर प्रखंड के माधोपुर गांवनिवासी बिनोद कुमारकी 36 वर्षीय पत्नी उषा देवी का बाल रविवार को लगभग 11 बजे दिन में कटने की घटना फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. रविवार कि दोपहर पीड़ित महिला अपने घर मे सोई हुई थी. उसी समय उन्हें बाल कटने […]

नवादा : बिहार के नवादा में गोविंदपुर प्रखंड के माधोपुर गांवनिवासी बिनोद कुमारकी 36 वर्षीय पत्नी उषा देवी का बाल रविवार को लगभग 11 बजे दिन में कटने की घटना फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. रविवार कि दोपहर पीड़ित महिला अपने घर मे सोई हुई थी. उसी समय उन्हें बाल कटने का एहसास हुआ. उषा देवी का बाल किस तरह से कटा,इस बारेमें पता नहीं चल सकाहै. इस मामले मे पीड़िता उषा देवी कुछ बताने में सक्षम नही है. बाल कटने के बाद उन्हें जलन, बेचैनी व चक्करआने की शिकायतको लेकर उनकी हालत काफी गंभीरबनगयी.जिसके बाद पीड़ित महिला को परिजनों व मुखिया अशोक यादव तथा ग्रामिणों के सहयोग से गोविंदपुर पीएचसी मे भर्ती कराया गया. जहां डॉ शिशुपाल कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है.

वहीं, स्थानिय मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि इस तरह केमामले महिलाओं पर हमला है या बीमारी इसके प्रति कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तकइनमामलों में किसी तरह का उपाय या बचाव का रास्ता नही निकाला जासकाहै. महिलाओं पर ही सिर्फ हमला हो रहा है,जो गंभीर मामला है. सरकार को इनमामलों की जांच कराकर उतभेदन किया जानाचाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग को भी इन मामलों में संज्ञान लेते हुए जांच करनाचाहिए कि बाल कटने पर महिला जलनमहसूसकरने के साथ ही बेहोश क्यो हो जाती है.

वही डॉ शिशुपाल ने कहा कि अभी तक मेडिकल गाइड लाइन हमलोगों को कुछ नही मिला है. रोगी कि लक्ष्ण के अनुसार इलाज करने की कोशिश की जाती है. गोविंदपुर प्रखंड मे यह दूसरी घटना है पहली घटना शनिवार को पथरा गांव के मुकेश यादव कि पत्नी का बाल कटने कि बात सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें