Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में चला सर्च ऑपरेशन
सिरदला : प्रखंड की नक्सल प्रभावित पंचायत अब्दुल, चौकिया, खटागी के गांव में नक्सलियों की होने की सूचना पर गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. झारखंड के सीमांत क्षेत्र व गया जिले के फतेहपुर थाना से सटे गांव तेलनी, पोखरियाकोल, थमकोल, बूढीटांड़, जमुनिया मोहनरिया, रामरायचक आदि में इआइडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा के नेतृत्व में 15 […]
सिरदला : प्रखंड की नक्सल प्रभावित पंचायत अब्दुल, चौकिया, खटागी के गांव में नक्सलियों की होने की सूचना पर गुरुवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. झारखंड के सीमांत क्षेत्र व गया जिले के फतेहपुर थाना से सटे गांव तेलनी, पोखरियाकोल, थमकोल, बूढीटांड़, जमुनिया मोहनरिया, रामरायचक आदि में इआइडी एक्सपर्ट प्रद्युम्न शर्मा के नेतृत्व में 15 से 20 नक्सलियों के होने की सूचना पर एसएसबी के इंस्पेक्टर श्यामल विश्वास और कामांडेंट नागेश्वर दास के नेतृत्व में नक्सलियों की टोह में इन ऑपरेशन चला़
जवानों ने गुरुवार को नक्सलियों की तलाश में झारखंड के कोडरमा व गया जिले से सटे खटांगी, मठी, लवनी, कलौंदा, जमुनिया, पोखरिया कोल, भितिया, हेमजाभारत व कुम्भियातरि आदि गांवों के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन, माओवादियों का कहीं सुराग नहीं मिला. इस्पेक्टर श्यामल विश्वास ने बताया कि ऑपरेशन जारी रहेगा.
शराब जब्त, दो हुए गिरफ्तार, दो फरार
अकबरपुर. पुलिस ने दुधैली गांव में छापेमारी कर 2000 पाउच शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मुसहरी टोले में भारी मात्रा में झारखंड निर्मित शराब होने की सूचना थी.
इसी के आलोक में छोटू मांझी के घर पर छापेमारी की गयी. इसमें एक कमरे में आठ बोरे में शराब के पाउच भरे मिले. धंधेबाज छोटू मांझी व कारू सिंह को गिरफ्तार किया गया. दो अन्य धंधेबाज श्यामदेव मांझी व मनीष माली फरार हो गये. इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.
शौचालय बनाने को किया जागरूक
सिरदला : प्रखंड को खुले में शौच से मुक्ति करने के लिए लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अिधकारी व कर्मचारी जुटे हैं. शिक्षक राजेश भारती व संतोष वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों व स्टूडेंट्स ने गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया़ गुरुवार को अकौना पंचायत के महिमानगर गांव में महिलाओं की एक बैठक कर लोगों ने उन्हें शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया़
महिलाओं को खुले में शौच करने से होनेवाली हानि के बारे में बताया गया़ उन्हें बताया गया कि शौचालय बनाने के लिए सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन रािश दी जायेगी़ मौके पर सोनम देवी, मालती देवी आदि मौजूद थीं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement