शिक्षा व स्वास्थ्य में बड़े बदलाव की जरूरत
Advertisement
संभावनाओं से भरी होगी नयी सरकार
शिक्षा व स्वास्थ्य में बड़े बदलाव की जरूरत राज्य के विकास के लिए सुरक्षा जरूरी नवादा : शुक्रवार को राज्य की राजग गठबंधन की सरकार ने फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही नयी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि सरकार के काम-काज को सहज बनाने को लिए […]
राज्य के विकास के लिए सुरक्षा जरूरी
नवादा : शुक्रवार को राज्य की राजग गठबंधन की सरकार ने फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही नयी सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि सरकार के काम-काज को सहज बनाने को लिए मंत्रीमंडल के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. बावजूद नयी सरकार से लोगों को ढेरों उम्मीदें हैं. खासकर, केंद्र व राज्य में समान गठबंधन की सरकार होने के फायदे लोगों की समझ में है. इसके मुताबिक राज्य की सरकार को फंडिंग के मामले में कभी कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी.आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान हो सकेगा. व्यापार बढ़ेगा, तो निश्चित तौर पर बिहार की विशेष पहचान बनेगी.
राज्य के विकास के लिए आपरािधक गतिविधियों पर अंकुश लगाना जरूरी है.
नयी सरकार से कारोबारियों को फायदे होनेवाले हैं. केंद्र और राज्य में समान गठबंधन होने से योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी नहीं होगी. नये रोजगार के रास्ते खुलेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि कारोबारियों में धीरे-धीरे असुरक्षा की भावना पैदा हो रही थी. कई जगहों पर अक्सर लॉ एन ऑर्डर के मामले दिख रहे थे. स्कील डेवलपमेंट के प्रोग्राम को लेकर दोनों सरकारों के बीच की दूरियां मिटेंगी. यह राज्य के युवाओं और उद्यमियों के लिये बेहतर संकेत है.
राजेश्वर प्रसाद राजेश,अध्यक्ष, जिला चैंबर ऑफ काॅमर्स
चिकित्सा क्षेत्र की हालत में खस्ता है. डॉक्टर भी अपने को असुरक्षित मानते थे. कई घटनाओं में मरीजों के परिजनों ने अपनी सारी हदें पार कर दी थीं. नयी सरकार को इन स्थितियों पर नियंत्रण पाना होगा.अस्पतालों में मिलनेवाली सुविधाओं की स्थिति भी गड़बड़ायी है. दवाओं का अभाव है.डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया को भी तेज करनी होगी. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने की जरूरत है. नयी सरकार से उम्मीद है,वो जरूर पूरा करेगी.
डॉ एके अरुण,जिला सचिव,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
यह परिवर्तन प्रशासन के लिए अनुकूल है. इससे राज्य के लोगों में उम्मीदें जगी हैं. यह संभावनाओंवाली सरकार है. समाज के हर वर्ग के बारे में यह सोचती है. केंद्र और राज्य में अनुकूलता होने से कामकाज स्मूथली चलेगा. गरीबों को हक मिलेगा. योजनाएं समय पर पूरी होंगी. उम्मीद है, नयी सरकार बड़े-बुजुर्गों के हितों का ख्याल करेगी. बैंंकिंग व कार्यालीय व्यवस्था से पेंशनधारी काफी परेशान हैं. उन पर भी ध्यान देना होगा.
डॉ एसएन शर्मा,अध्यक्ष,जिला वरीय नागरिक संघ
व्यवसायियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था जरूरी
व्यवसायियों के लिए सुरक्षा बड़ी बात होती है. नयी सरकार से उम्मीद है यह सूबे के कारोबारियों के लिये बेहतर करेगी. प्रशासन के लोगों पर भी सरकार का नियंत्रण रहेगा. माहौल बेहतर होने से कारोबार की गति खुद बढ़ जाती है. सरकार से लोगों को यह उम्मीद है कि अब राज्य के व्यापारियों को सुरक्षा मिलेगी.
विजय भदानी, परदा कारोबारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement