30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में मंडप की बजाय दूल्हा जा पहुंचा हवालात

नवादा :झारखंड से शादी करने के लिए बिहारआ रहे एक दूल्हे को शराब के नशेमेंटल्ली होना महंगा पड़ गया. शराब के नशे में टल्ली दूल्हेको नवादा में गिरफ्तारकर लिया. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में दूल्हा बारातियों के साथझारखंड से बिहार के लिए निकला था. इसी कड़ी में नवादा जिलेके रजौली समेकित जांच चौकी […]

नवादा :झारखंड से शादी करने के लिए बिहारआ रहे एक दूल्हे को शराब के नशेमेंटल्ली होना महंगा पड़ गया. शराब के नशे में टल्ली दूल्हेको नवादा में गिरफ्तारकर लिया. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में दूल्हा बारातियों के साथझारखंड से बिहार के लिए निकला था. इसी कड़ी में नवादा जिलेके रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहनों कीजांचके क्रम में वह पकड़ा गया. दूल्हा शराब के नशे में धुत्त मिला जिसे मौके पर ही गिरफ्तार करलिया गया.

बताया जाता है कि दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ शादी के लिए बिहार के हाजीपुर जा रहा था. इसी क्रम में उत्पाद विभाग के कर्मियों ने वाहन जांच के दौरान दूल्हा समेत उसके तीन और रिश्तेदारों को भीशराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. सभी लोग अपने निजी वाहन पर सवार थे. उत्पाद विभाग ने बारातियों के पास से शराब भी बरामद किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि दो जुलाई को ही हाजीपुर में उसकी शादी होनी थी. इसी कारण दुल्हा समेत अन्य रिश्तेदारों ने मनोरंजन के लिए शराब का सेवन किया था. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को उत्पाद की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें… जानिये, दुल्हन ने ऐसा क्या किया कि दूल्हा पास की छत पर चढ़ गया, बोलने लगा : कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें