22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका व पार्षद पति में मारपीट

टीएचआर वितरण की सूचना नहीं देने पर बिगड़ा मामला पार्षद की निगरानी में बांटा जाना था पोषाहार नवादा. वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 19 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 बलवापर के सेविका पति व पार्षद पति के साथ शुक्रवार की दोपहर जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना सुपरवाइजर के सामने उस समय हुई […]

टीएचआर वितरण की सूचना नहीं देने पर बिगड़ा मामला
पार्षद की निगरानी में बांटा जाना था पोषाहार
नवादा. वारिसलीगंज नगर पंचायत के वार्ड 19 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 बलवापर के सेविका पति व पार्षद पति के साथ शुक्रवार की दोपहर जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट की घटना सुपरवाइजर के सामने उस समय हुई जब वह टीएचआर वितरण की जांच करने केंद्र पर गयी थी
बताया जाता है कि 30 जून 2017 को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर डीएम के आदेशानुसार लाभुकों के बीच टीएचआर वितरण किया जाना था़ वितरण कार्य संबधित मुखिया और वार्ड पार्षद की देख-रेख में करना था. लेकिन, सेविका के द्वारा वितरण की सूचना पार्षद को नहीं दी गयी. जानकारी के अनुसार जब केंद्र पर जांच के लिए सुपरवाइजर पहुंचीं, तब सेविका से पार्षद को बुलाने की बात कही गयी.
बुलाने के बाद पार्षद चंचला देवी अपने पति के साथ केंद्र पर पहुंचीं, तो सेविका पति अजय कुमार ने उनके पति के साथ अभद्र व्यवहार किया. देखते ही देखते दोनों के बीच मरपीट होने लगी़ लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ़ पार्षद ने कहा कि सेविका बच्चों को मिलनेवाले लाभ में कटौती कर लेती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें