9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठोकर से बाइक उछली व चली गयी युवक की जान

सरकार की सहायता रािश लेने से परिजनों ने किया इनकार वाहनचालकों को होती है परेशानी ठोकर के पास होती हैं अधिकतर सड़क लूट व अपराध की घटनाएं वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा पथ पर लीला बिगहा गांव के समीप बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की […]

सरकार की सहायता रािश लेने से परिजनों ने किया इनकार
वाहनचालकों को होती है परेशानी
ठोकर के पास होती हैं अधिकतर सड़क लूट व अपराध की घटनाएं
वारिसलीगंज : वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा पथ पर लीला बिगहा गांव के समीप बुधवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान शेखपुरा जिले के पहड़िया निवासी मो शमी अहमद के 26 वर्षीय पुत्र तारिक अहमद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार तारिक पहड़िया से बाइक से रोह थाना क्षेत्र स्थित फुआ के घर कोसी जा रहा था. उसी दौरान लीला बिगहा के समीप बने ब्रेकर से बाइक में जोर की उछाल आ गयी. इसके चलते उसकी मौत हो गयी. अासपास के लोगों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची.
युवक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गयी. युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. मौके पर ही बीडीओ शंभु चौधरी मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा दी जानेवाली लाभ की पेशकश की. उसे मृतक के परिजनों ने ठुकरा दिया और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया. इस कारण शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने बताया कि युवक सउदिया में कंप्यूटर इंजीनियर था.वह एक माह पहले आया था. 10 दिन पहले तारिक की शादी औरंगाबाद जिले के पौथू में तय हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें