Advertisement
किसानों को ससमय दें डीजल अनुदान के रुपये
जून माह में अब तक सामान्य से लगभग 80 प्रतिशत कम हुई बारिश डीएम ने बिचड़ा आच्छादन व वर्षापात की मांगी रिपोर्ट नवादा : प्रतिदिन धान का बिचड़ा गिराने व वर्षापात से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. यह बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय में जिला कृषि पदाधिकारी व आपदा प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक […]
जून माह में अब तक सामान्य से लगभग 80 प्रतिशत कम हुई बारिश
डीएम ने बिचड़ा आच्छादन व वर्षापात की मांगी रिपोर्ट
नवादा : प्रतिदिन धान का बिचड़ा गिराने व वर्षापात से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. यह बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय में जिला कृषि पदाधिकारी व आपदा प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक में कहीं.उन्होंने कहा कि जून माह समाप्ति की ओर है और अब तक वर्षापात की स्थिति जिले में सामान्य से काफी कम है.
डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा प्राप्त डीजल अनुदान के आवंटित पैसों को अविलंब प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपावंटित कर दें, ताकि जिले के किसान ससमय अपने खेतों में पटवन कर सकें. गौरतलब हो कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को पटवन हेतु प्रत्येक जिले में डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी है.
जिले में सामान्य वर्ग के लिए एक करोड़ 57 लाख 14 हजार अनुसूचित जाति के लिए 30 लाख 29 हजार 400 रुपये और अनुसूचित जनजाति के लिए एक लाख 89 हजार 600 रुपये डीजल अनुदान के रूप में जिले को राशि प्राप्त हुई है. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत व प्रखंडवार बिचड़ा आच्छादन का प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी पात्र किसानों को सहजता के साथ डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध होनी चाहिए. समीक्षा में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जून माह में अभी तक 80.23 प्रतिशत वर्षा का विचलन है,अर्थात सामान्य वर्षा जितनी होनी चाहिए उससे 80.02 प्रतिशत कम हुई है़ पिछले वर्ष जून माह में सामान्य से 47.51 प्रतिशत कम वर्षा हुई थी.
उन्होंने बताया कि नवादा में 21 प्रतिशत, वारिसलीगंज में 22 प्रतिशत, काशीचक में 22 प्रतिशत, कौआकोल में 21 प्रतिशत, पकरीबरावां में 21 प्रतिशत, रोह में 22 प्रतिशत, अकबरपुर में 22 प्रतिशत, गोविंदपुर में 21 प्रतिशत, सिरदला में 20 प्रतिशत, मेसकौर में 20 प्रतिशत, नरहट में 20 प्रतिशत, हिसुआ में 22 प्रतिशत, नारदीगंज में 22 प्रतिशत, रजौली में 21 प्रतिशत ही धान बिचड़ा का आच्छादन हुआ है. उन्होंने बताया कि जिले में 8000 हेक्टेयर में धान बिचड़ा आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जिले के कई भागों में विलंब से भी बिचड़ा आच्छादन व रोपनी का कार्य किया जाता है.
डीएम ने कहा कि वर्षा अाच्छादन पर नजर रखें तथा जिले में तैयार आकस्मिक फसल योजना को आवश्यकता पड़ने पर धरातल पर उतारने हेतु तैयारी कर लें. उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा को भी निर्देश दिया कि स्थितियों पर नजर रखें एवं किसी भी परिस्थिति से निबटने हेतु पूर्ण तैयारी रखें. डीएम ने यह भी कहा कि अगर अतिवृष्टि होती है, तो उसके आलोक में भी जिला आपदा शाखा अपनी पूर्ण तैयारी रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement