Advertisement
दीन-दुखियों की करें मदद अल्लाह कबूल करेंगे दुआ
सुबह से ही सड़कों पर रही हलचल नवादा : जिले भर में धूमधाम से ईद मनायी गयी़ नगर के गोंदापुर ईदगाह पर हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा कर देश-दुनिया व समाज की सलामती की दुआ मांगी गयी़ लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी़ इमाम नोमान अख्तर जमाली […]
सुबह से ही सड़कों पर रही हलचल
नवादा : जिले भर में धूमधाम से ईद मनायी गयी़ नगर के गोंदापुर ईदगाह पर हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा कर देश-दुनिया व समाज की सलामती की दुआ मांगी गयी़ लोगों ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी़ इमाम नोमान अख्तर जमाली ने कहा कि समाज के लोगों की सलामती की दुआ करेंं़ समाज में फैली कूरीतियों को दूर कर समृद्ध समाज का निर्माण करें़ उन्होंने दुआ की िक मुल्क तरक्की करे और यहां अमन चैन का माहौल बने़ बताया कि दीन-दुखियों व जरूरतमंदों की मदद करने से खुदा दुआओं को कबूल करते हैं़ उन्होंने मुसलमानों को नमाज के तरीके व उससे होनेवाले फायदे बताये़ नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी़ गरीबों के बीच खैरात बांटे गये़ इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़
पकवानों का उठाया लुत्फ
सुबह से ही ईद की उमंग में मुसलिम समुदाय के लोग नये-नये वस्त्र में उत्साहित नजर आ रहे थे़ ईदगाह से लौटते ही लोग रिश्तेदारों व मित्रों के साथ पकवानों का लुत्फ उठाया़ ईद पर सेवइयां का बड़ा महत्व होता है़
इस पर्व पर लोग सेवइयां खाना नहीं भूलते़ सेवइयां के साथ दूध की मांग बढ़ने से स्टॉलों व खटालों सुबह होते ही लोग पहुंच गये थे़ शहर के विभिन्न इलाकों में ईद मिलन समारोह का आयोजन कर ईद की शुभकामना देने का दौर चलता रहा़ अपने इष्ट मित्रों व करीबियों के साथ ईद मिलन समारोह में मेवा- मिष्टान तथा सेवइयां और अन्य पकवानों का इंतजाम कर सामूहिक भोज किया गया़ नगर के प्रसाद बिगहा मुहल्ले में जदयू के प्रदेश युवा महासचिव सैयद मो नजम इकबाल ने मिलन समारोह का आयोजन किया़ इसमें जदयू प्रवक्ता संजय यादव, जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, श्याम अग्रवाल, संजय यादव, डाॅ एन कुमार, सुमित सिन्हा, सचिन कौशल, गौतम सिंह, रवि यादव, पिंटू कुमार वैश्य कियार, शेखर पवन, तन्ना यादव, तानो यादव व तन्ने पठान आदि शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement