Advertisement
नशे से तोड़ें रिश्ता, होंगे खुशहाल
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर निकली प्रभातफेरी नवादा : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिले में कार्यक्रमों की धूम रही. समाहरणालय से स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक, पुरानी कचहरी होते भगत सिंह चौक से परिसदन तक कई विद्यालयों के बच्चे व कर्मियों ने प्रभातफेरी निकाल कर नशामुक्ति अभियान में समर्थन मांगा़ नवादा प्रोजेक्ट इंटर […]
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर निकली प्रभातफेरी
नवादा : अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिले में कार्यक्रमों की धूम रही. समाहरणालय से स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक, पुरानी कचहरी होते भगत सिंह चौक से परिसदन तक कई विद्यालयों के बच्चे व कर्मियों ने प्रभातफेरी निकाल कर नशामुक्ति अभियान में समर्थन मांगा़
नवादा प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय, राजकीय कन्या इंटर विद्यालय, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, कन्हाई इंटर विद्यालय, गांधी इंटर विद्यालय के छात्र व छात्राओं व साक्षरताकर्मियों ने हाथों में नशामुक्ति के स्लोगन लिखी तख्ती व बैनर के साथ ढ़ोल-नगाड़ों की थाप पर पूरे उत्साह के साथ शहर में प्रभातफेरी निकाली़ ‘नशामुक्ति दिवस का है पैगाम, छोड़ें नशा बनें महान’, ‘बिहार की महिला करे पुकार, नशामुक्त हो घर संसार’ आदि नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने नशा निषेध दिवस पर कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है ़ शराब पीना व शराब का धंधा करना दंडनीय है़
ऐसा माहौल बनाना है कि शराब व अन्य मादक पदार्थों का लोग स्वत: सेवन करना बंद कर दें. अगर, कोई नशा पान करनेवाला रहेगा ही नहीं, तो नशा का व्यापार स्वत: समाप्त हो जायेगा. नवादा के अतिरिक्त सभी प्रखंडों व मुख्यालयों में भी प्रभातफेरी िनकाली गयी़ इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार, उत्पाद अधीक्षक प्रेम शंकर, जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक आलोक कुमार, डॉ आरपी साहू, प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, ममता रानी, बबिता कुमारी, नीलम प्रभा, मंजु कुमारी, को-ऑर्डिनेटर राजू आदि थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement