22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: हथियारों के फिजिकल वेरिफिकेशन का आखिरी मौका, वरना लाइसेंस होगा रद्द

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नालंदा जिले में थानास्तर पर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है.

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए नालंदा जिले में थानास्तर पर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है.

शस्त्रों के आपराधिक उपयोग पर लगेगा रोक

प्रशासन का यह कदम हथियार तस्करों के राष्ट्रव्यापी गिरोहों की ओर से फर्जी लाइसेंस के माध्यम से शस्त्रों की खरीद और उनके आपराधिक उपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है. इस बारे में डीएम कुंदन कुमार के अनुसार दो बार भौतिक वेरीफिकेशन किया गया था, लेकिन कुछ लोग इसे कराने में असफल रहे हैं. जन लोगों ने अब तक वेरीफिकेशन नहीं कराया है उनको अंतिम अवसर दिया जा रहा है.

11 अक्टूबर तक होगा फिजिकल वेरिफिकेशन

मिली जानकारी के अनुसार 4 से 11 अक्टूबर तक शस्त्रों और दो वर्षों में खरीदे गए कारतूसों का वेरीफिकेशन किया जाएगा. अगर कोई व्यक्ति इस बार भी वेरीफिकेशन नहीं कराता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.

ये हथियार होंगे जब्त

डीएम का निर्देश है कि सभी संबंधित मजिस्ट्रेट उन लाइसेंसधारियों के शस्त्र जब्त कर थाने के मालखाने में जमा कराएं, जिन्होंने लाइसेंस को यूएनआइ नंबर में सृजित नहीं कराया है. साथ ही वेरीफिकेशन के संबंध में सभी मजिस्ट्रेट को 12 अक्टूबर तक संपूर्ण आवेदन जिला शस्त्र शाखा को प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.

7 अक्टूबर तक यहां होगा वेरिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक शस्त्रों का सत्यापन 4 से 7 अक्टूबर तक बिहार, लहेरी, अस्थावां, बिंद, सारे, सरमेरा, नूरसराय, रहुई, हरनौत, गिरियक, कतरीसराय, राजगीर, सिलाव, चंडी, थरथरी, नगरनौसा, हिलसा, करायपरशुराय, एकंगरसराय, वेन, परबलपुर, इस्लामपुर व गोखुलपुर तथा कल्याणबिगहा ओपी में किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

11 अक्टूबर तक यहां जारी रहेगी प्रक्रिया

इसके अलावा, 8 से 11 अक्टूबर तक सोहसराय, दीपनगर, वेना, मानपुर, छबिलापुर, तेल्हाड़ा, खुदागंज, नालंदा, औंगारी, चिकसौरा, तेलमर थाना व चेरो, भागनबिगहा तथा पावापुरी ओपी में यह प्रक्रिया चलेगी.

इसे भी पढ़ें: फिल्म निर्माण का नया केंद्र बनेगा बिहार की यह ऐतिहासिक नगरी, पर्यटन उद्योग को मिलेगी नई उड़ान

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel