Bihar Film Shooting: बिहार के सुप्रसिद्ध, ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी राजगीर में जल्द ही सिनेमा की चकाचौंध लोगों का दिल जितने वाली है. बिहार राज्य फिल्म डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में आयोजित अपनी बोर्ड की बैठक में घोड़ा कटोरा झील और विश्व शांति स्तूप को फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए चिह्नित किया है.
प्रदेश के 111 स्थानों में शामिल राजगीर
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में कुल 111 स्थानों को फिल्म शूटिंग के लिए चिह्नित किया गया है. इन सभी स्थानों की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि फिल्म निर्माता और निर्देशक बड़ी आसानी से इन लोकेशंस का चयन कर सकें. बता दें कि राजगीर के ये दोनों चयनित स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक महत्व के कारण फिल्मकारों को विशेष रूप से आकर्षित कर सकते हैं.
सौंदर्य का खजाना
वहीं, घोड़ा कटोरा झील अपनी अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, शांत और मनोरम वातावरण तथा चारों ओर फैली हरियाली के लिए जाना जाता है. यह स्थान रोमांटिक दृश्यों के साथ-साथ एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के लिए भी आदर्श माना जाता है. जबकि, विश्व शांति स्तूप अपने धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की वजह से उन फिल्मों और सीरीज के लिए उपयुक्त होगा, जो सांस्कृतिक और धार्मिक विषयों पर आधारित हैं.
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
इस विशेष पहल से राजगीर के पर्यटन उद्योग में नई जान आने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म शूटिंग के दौरान होटल, लॉज, रेस्तरां, ट्रैवल एजेंसी, स्टूडियो सेवाएं, परिवहन और स्थानीय गाइड की मांग में तेजी से वृद्धि होगी.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
बता दें कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं को मिलेगा. फिल्म शूटिंग के दौरान जूनियर आर्टिस्ट, लाइट मैन, कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय और अन्य तकनीकी कर्मचारियों की भी जरूरत होगी. यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आने का एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.
पर्यटन और धर्म का महत्वपूर्ण केंद्र
वैसे तो राजगीर सिर्फ एक पर्यटन स्थल ही नहीं, बल्कि भारतीय इतिहास और धर्म का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है. यह स्थान प्राचीन काल से ही धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का संगम रहा है. राजगीर में बौद्ध, जैन और हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हैं. यही वजह है कि फिल्मकार लंबे समय से इस स्थान को लेकर उत्सुक हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार सरकार की फिल्म नीति
बता दें कि बिहार सरकार ने हाल ही में 25 फिल्मों को राज्य में शूटिंग की अनुमति दी है. इनमें भोजपुरी, हिंदी, मैथिली, मगही और अंग्रेजी भाषा की फिल्में भी शामिल हैं. सरकार की घोषणा है कि अगर कोई निर्माता अपनी फिल्म का 75 प्रतिशत हिस्सा बिहार में शूट करता है, तो उसे चार करोड़ रुपए तक का अनुदान मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Train Ticket Booking: छठ-दिवाली पर अब टिकट बुक करना हुआ आसान, लागू हुआ रेलवे का नया नियम

