26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पत्नी की दूसरी शादी की बात सुन नाराज हुआ पति, साली को लेकर भागा

Bihar News: दर्ज प्राथमिकी में अगवा किशोरी के पिता ने बताया है कि तीन साल पहले उन्होंने बड़ी बेटी की दूसरी शादी की थी, उसे दो बच्चे हुए. अब उनका दामाद दूसरी बेटी को लेकर फरार हो गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: नालंदा. बिहार के नालंदा में एक जीजा अपनी किशोरी साली को लेकर भाग गया है. इस मामले को लेकर बिंद थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लड़की के पिता की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके दामाद ने उनकी छोटी बेटी का अपहरण कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में अगवा किशोरी के पिता ने बताया है कि तीन साल पहले उन्होंने बड़ी बेटी की दूसरी शादी की थी, उसे दो बच्चे हुए. अब उनका दामाद दूसरी बेटी को लेकर फरार हो गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द किशोरी को बरामद कर लेगी.

छोटी बेटी ने भी घर आने से किया इनकार

लड़की के पिता ने बताया कि बुधवार को दामाद अपने ससुराल आया था. इसके बाद उनकी 14 साल की बेटी को शाम में बाजार जाने की बात कहकर निकला. देर रात तक नहीं लौटने पर उन्होंने बेटी के मोबाइल पर कॉल किया, तो वो बोली कि अपने जीजा के साथ जीवन भर रहेंगे. दामाद ने कहा कि पत्नी को अपने साथ नहीं रखेंगे, साली के साथ रहेंगे. बताया जाता है कि बड़ी बेटी की पहली शादी के कुछ दिनों बाद ही दामाद ने उसे छोड़ दिया था. तब पिता ने उसकी दूसरी शादी करा दी, लेकिन पहली शादी की बात छुपा ली गयी थी.

सच्चाई जानकर पति हुआ था नाराज

महिला के आरोपित का कहना है कि पूर्व विवाहित महिला से उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी, मगर इस बात की जानकारी उसको को नहीं दी गयी. दो माह पहले ही किसी बात पर पत्नी ने अपने पति को यह बता दी थी कि पहला पति छोड़ दिया. तुम भी छोड़ दो इसी बात को लेकर पिछले दो माह से पति और पत्नी में विवाद हो रहा था, मगर पंचायत लगाकर इस मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया. उसके बाद पति की नजर साली पर चली गई और फिर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

जांच में जुटी पुलिस

बिंद थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक शख्स के अपनी साली को लेकर भाग जाने की बात सामने आई है, परिजन ने आवेदन दिया है. जांच की जा रही है. परिजन से पूछताछ में बताया गया कि दो माह पहले पति और पत्नी में झगड़ा हुआ था तो पत्नी ने पहले पति की कहानी बता दी. उसके बाद दूसरे पति ने नाराज होकर इसे रखना नहीं चाहा. बुधवार को अपने ससुराल आया था फिर साली को बाजार ले गया. मगर दोबारा वापस नहीं लौटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel