Advertisement
खापड़ कुआं मोहल्ला में नहीं बिछा है जलापूर्ति नल, हो रही परेशानी
बिहारशरीफ. शहर के वार्ड नंबर 05 में मुख्य रूप से सलेमपुर का पूरा क्षेत्र, चमरटोली तथा खप्पड़ कुआं मोहल्ला आता है. सलेमपुर मोहल्ले में तो मिला-जुला कर स्थिति ठीक-ठाक कहा जा सकता है. मोहल्ले की अधिकांश गलियों में पीसीसी ढलाई की गयी है, लेकिन खुले नालों से लोगों को परेशानी होती है. पूरे वार्ड में […]
बिहारशरीफ. शहर के वार्ड नंबर 05 में मुख्य रूप से सलेमपुर का पूरा क्षेत्र, चमरटोली तथा खप्पड़ कुआं मोहल्ला आता है. सलेमपुर मोहल्ले में तो मिला-जुला कर स्थिति ठीक-ठाक कहा जा सकता है. मोहल्ले की अधिकांश गलियों में पीसीसी ढलाई की गयी है, लेकिन खुले नालों से लोगों को परेशानी होती है. पूरे वार्ड में अधिकांश नाले बिना ढक्कन के हैं, जिसमें अक्सर कूड़ा-कचरा जमा हो जाता है. इससे मोहल्ले में मच्छरों का भी प्रकोप बना रहता है. अन्य मोहल्लों में चमर टोली तथा खप्पड़ कुआं में मूल सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां अधिकांश जगहों पर नाली-गली का पक्कीकरण नहीं हुआ हैं. इससे मोहल्लेवासियों को परेशानी हो रही है. वार्ड की सर्वप्रमुख समस्या में यहां पेयजल की समस्या है.
मोहल्ले के सुजीत कुमार, भोला पासवान, करमेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि मोहल्ले का जलापूर्ति केंद्र लगभग 27 वर्ष पुराना है जो फेल होने की स्थिति में हैं. पानी का लेकर नीचे चले जाने के कारण नलों में पानी काफी कम प्रेसर से आता हे, जिसके कारण कई घरों तक तो पानी पहुंचता ही नहीं.
जहां पानी पहुंच भी जाता है. वहां काफी प्रेशर के कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है. कई बार मोहल्ले वासियों को आसपास के कुएं तथा चापाकलों से पानी ढोना पड़ता है. इसी प्रकार वार्ड के खप्पड़ कुआं मोहल्ले में तो अब तक पाइप लाइन ही नहीं बिछायी गयी है. मोहल्ले के लगभग 350 लोगों की पेयजल व्यवस्था निजी स्तर पर निर्भर है. यहां एकमात्र चापाकल सामुदायिक भवन के पास लगाया गया है. कई घरों के लोग इसी चापाकल से पानी ढोकर ले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement