निर्माण पर खर्च होंगे 48 लाख रुपये
Advertisement
स्वच्छता मिशन को मिलेगी गति
निर्माण पर खर्च होंगे 48 लाख रुपये 11 योजनाओं के लिए संवेदक का चयन बिहारशरीफ : एक करोड़ 48 लाख रुपये से शहर में विकास योजनाओं को मूर्तरूप दिया जायेगा. योजनाओं को विभिन्न मद की राशि से काम कराया जाना है. इसमें नगर निगम कार्यालय में एक और प्रशासनिक भवन भी शामिल है. इस पर […]
11 योजनाओं के लिए संवेदक का चयन
बिहारशरीफ : एक करोड़ 48 लाख रुपये से शहर में विकास योजनाओं को मूर्तरूप दिया जायेगा. योजनाओं को विभिन्न मद की राशि से काम कराया जाना है. इसमें नगर निगम कार्यालय में एक और प्रशासनिक भवन भी शामिल है. इस पर 48 लाख रुपये व्यय किये जायेगा. इसके साथ ही 11 योजनाओं को शहर में उतारा जायेगा. कार्य शुरू करने को लेकर बुधवार को नगर निगम के द्वारा लॉटरी से संवेदक का चयन किया गया. संवेदकों की संख्या अधिक होने पर लॉटरी से संवेदक का चयन किया गया.
नगर निगम में नवनिर्मत प्रशासनिक भवन के प्रथम तले पर प्रशासनिक भवन बनना है. इसी प्रकार गुडडु मियां के घर के उतर पूर्व कोने पर से लेकर रांची रोड होते हुए देवशरण महिला कॉलेज पुलिया तक नाला निर्माण कराया जायेगा. इस पर भी 17 लाख 27 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. नौ लाख रुपये स देवशरण महिला कॉलेज के पास मोती मेमोरियल अस्पताल तक आरसीसी नाला का निर्माण कराया जायेगा. कुल एक करोड़ रुपये से शहर की बुनियादी क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाना है.
डाक्टर कॉलोनी में लिंक पथ भी बनना है. शहर को खुले में शौच मुक्त रखने के लिये वार्ड संख्या 21 में पांच सीटर शौचालय बनाया जायेगा. इसी प्रकार वार्ड संख्या 19 में पांच सीटर शौचालय बनना है.
वार्ड संख्या 44 में भी पांच सीटर शौचालय लोगों की सुविधा के लिये बनाया जायेगा. सीएम शहरी गली नली एवं पक्ककीरण योजना के तहत पांच लाख रुपये से वार्ड संख्या 35 के पंडितगली में काम कराया जायेगा.लॉटरी में 40 संवेदकों ने भाग लिया. कम रेट देने वाले संवेदकों का चयन किया गया. दस फीसदी लेस पर काम करने का आदेश चयनित संवेदकों को दिया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर का विकास हो इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं. 11 योजनाओं पर काम करने के लिये लॉटरी से संवेदक का चयन किया गया है. गुणवत्ता के साथ समय पर काम करने का शपथ भी संवेदकों से लिया जायेगा.
कौशल कुमार, आयुक्त नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement