मुहिम. दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद दूसरे वार्डों में दे रहे दस्तक
Advertisement
सीट आरक्षित होने से कई वार्ड पार्षद हुए बदर
मुहिम. दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद दूसरे वार्डों में दे रहे दस्तक एक दर्जन से अधिक पत्नी को उतारेंगे मैदान नालंदा/बिहारशरीफ : कुरसी का मोह ऐसा की कथनी कुछ और करनी कुछ . नगर निगम के मौजूदा कई वार्ड पार्षद कई माह पहले तक यह कहते फिरते थे कि वार्ड पार्षद को कोई फायदा है. […]
एक दर्जन से अधिक पत्नी को उतारेंगे मैदान
नालंदा/बिहारशरीफ : कुरसी का मोह ऐसा की कथनी कुछ और करनी कुछ . नगर निगम के मौजूदा कई वार्ड पार्षद कई माह पहले तक यह कहते फिरते थे कि वार्ड पार्षद को कोई फायदा है. कोई आय है. अब जबकि चुनाव के दिन नजदीक आने वाला है सभी बातों को निकारे कर किसी तरह वार्ड पार्षद फिर से चुने जाने के लिए हर तरह का तिकड़म लगा रहे है. पांच साल के कार्यकाल में कुछ वार्ड पार्षदों को छोड़कर सभी प्रतिनिधि का दायित्व निभाने के स्थान पर पैसे के पीछे भागते रहे. यहां तक कि अपने लोगों के नाम पर ठेकेदारी करने में लगे रहे. खैर कुछ लोगों का मोह ऐसा है कि सीट आरक्षित होने पर पत्नी को मैदान में उतारने के लिए व्याकुल है.
कल तक जो पार्षद पत्नी को घरेलू महिला से ज्यादा महत्व नहीं दे थे उसे ट्रेड करने में जुट गये है. वर्तमान वार्ड पार्षदों के द्वारा चुनावी गणित बिठाया जा रहा है. दूसरे वार्ड में जाकर मैदान में आने की बाते रख रहे है तो जीते हुए पार्षद की नाकामियों को गिना रहे है. अपने को श्रेष्ट साबित करने के लिए तरह-तरह के दलील दे रहे है. नगर निगम के 46 वार्ड में से 22 वार्ड आरक्षित है. इसमें विभिन्न वर्ग को मिलाकर 18 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित है. शेष वार्ड में भी महिलाओं को मैदान में उतारने की कवायद है. खास बात यह भी है मेयर का सीट भी सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित है. मेयर का वार्ड अनारक्षित अन्य है. जबकि उपमेयर का वार्ड महिला अनारक्षित हो गया है. इसके साथ ही पूर्व उपमेयर का वार्ड भी महिला अनारक्षित हो गया है. इसके साथ ही वार्ड उच्च महत्वकांक्षा रखने वाले कई वार्ड पार्षदों का वार्ड भी आरक्षित हो गया है. इसके कारण दूसरे वार्ड में जाकर चुनावी दंगल जीतने के लिए तिकड़म लगा रहें है.
वार्ड संख्या सीटों की स्थिति
01 अनारक्षित महिला
02 अनारक्षित महिला
03 पिछड़ा अन्य
04 अनारक्षित महिला
05 अनारक्षित अन्य
06 अनारिक्षति अन्य
07 अनुसूचित जाति महिला
08 अनारक्षित अन्य
09 पिछड़ा वर्ग अन्य
10 अनारक्षित अन्य
11 अनारक्षित महिला
12 अनारक्षित अन्य
13 अनारक्षित महिला
14 अनारक्षित अन्य
15 अनारक्षित अन्य
16 अनारक्षित महिला
17 अनारक्षित महिला
18 अनारक्षित अन्य
19 अनारक्षित महिला
20 पिछड़ा वर्ग महिला
21 अनुसूचित अन्य
22 पिछड़ा वर्ग अन्य
23 अनारक्षित अन्य
24 अनारक्षित अन्य
25 पिड़छा वर्ग महिला
26 अनारक्षित महिला
27 पिछड़ा वर्ग महिला
28 अनारक्षित अन्य
29 पिछड़ा वर्ग महिला
30 अनारक्षित महिला
31 पिछड़ा वर्ग अन्य
32 अनाारिक्षत अन्य
33 अनुसूचित अन्य
34 अनारक्षित महिला
35 अनारक्षित अन्य
36 अनारक्षित अन्य
37 अनारक्षित अन्य
38 अनारक्षित अन्य
39 अनारक्षित अन्य
40 अनारक्षित महिला
41 अनारक्षित महिला
42 अनारक्षित अन्य
43 पिछड़ा वर्ग अन्य
44 अनारक्षित अन्य
45 अनारक्षित अन्य
46 अनुसूचित जाति महिला
ÀÀस्त्रोंत- निर्वाचन कार्यालय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement