13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह थानाध्यक्षों की जायेगी थानेदारी 13 के कार्यों की हो रही समीक्षा

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के छह थानाध्यक्षों की थानेदारी जाने वाली है.वहीं 13 ऐसे थानाध्यक्ष हैं,जिनके कार्यों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय करने में जुटा है.कयास लगाये जा रहे है कि जिले में एक साथ 19 थानाध्यक्ष एक साथ पुलिस लाइन से अटैच कर दिये जायेंगे. इनमें से कई ऐसे हैं जिनपर विभागीय कार्रवाई के आसार […]

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के छह थानाध्यक्षों की थानेदारी जाने वाली है.वहीं 13 ऐसे थानाध्यक्ष हैं,जिनके कार्यों की समीक्षा पुलिस मुख्यालय करने में जुटा है.कयास लगाये जा रहे है कि जिले में एक साथ 19 थानाध्यक्ष एक साथ पुलिस लाइन से अटैच कर दिये जायेंगे. इनमें से कई ऐसे हैं जिनपर विभागीय कार्रवाई के आसार बन रहे हैं. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने उक्त बातों की पुष्टि करते हुए कहा है कि निकट भविष्य में प्रशासनिक महकमे में बड़ी फेर बदल की संभावना है. जिले के ऐसे छह थानाध्यक्ष हैं, जिन्होंने अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी में कोई विशेष रूचि नहीं दिखायी है.

ऐसे थानाध्यक्षों की सूची मुख्यालय द्वारा तैयार कर ली गयी है.वैसे थानाध्यक्षों को थाने से छुट्टी दिये जाने की बात विशेष तौर पर चल रही है,जिनके क्षेत्रों में हाल के दिनों में देसी शराब की बरामदगी की गयी है.इसके अलावे जिन थाना क्षेत्रों में देसी शराब के निर्माण से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई है.एसपी ने स्पष्ट कहा कि वैसे पुलिस पदाधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी,जिन्होंने मूनलाइट अभियान के दौरान काफी शिथिल रहे.जांच के दौरान यह बात स्पष्ट तौर पर एसपी के संज्ञान में आयी है कि जिले के कुछ ऐसे भी थानाध्यक्ष हैं,जिनका अपने थाना बल पर ही कमांड नहीं है. हाल के दिनों में तोड़ी गयीं शराब की भट्ठियां थाने के नकारात्मक क्रियाकलापों को दर्शाता है.एसपी ने बताया कि पिछले दिनों विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटी आपराधिक घटनाओं के बाद संबंधित थाना पुलिस द्वारा किये गये विशेष कार्यों की समीक्षा की जा रही है.समीक्षा में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को जोड़ा गया है.

इंस्पेक्टर स्तर के थानाध्यक्षों की कुरसी भी खतरे में
बताया जाता है इसमें कुछ इंस्पेक्टर स्तर के थानाध्यक्षों की कुर्सी भी खतरे में है.विधि-व्यवस्था के संधारन व यातायात व्यवस्था को सुचारू नहीं रखने वाले कुछ इंस्पेक्टर स्तर के थानाध्यक्ष भी कार्रवाई की जद में आने वाले हैं.पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे इंस्पेक्टर स्तर के थानाध्यक्षों की सूची करीब-करीब तैयार कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें