ऋतिक हत्याकांड. आदेश के बावजूद हाजिर नहीं हुए
Advertisement
आरोपित को बना दिया गया नाबालिग, एचएम निलंबित
ऋतिक हत्याकांड. आदेश के बावजूद हाजिर नहीं हुए बिहारशरीफ : एकंगरसराय के छात्र ऋतिक हत्याकांड में आरोपित दीपू को नाबालिग होने का प्रमाणपत्र देने व कोर्ट में हाजिर नहीं होने के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीगढ़, हिलसा के हेडमास्टर को विभाग ने निलंबित कर दिया गया है. छात्र ऋतिक हत्याकांड में गिरफ्तार दीपू ने […]
बिहारशरीफ : एकंगरसराय के छात्र ऋतिक हत्याकांड में आरोपित दीपू को नाबालिग होने का प्रमाणपत्र देने व कोर्ट में हाजिर नहीं होने के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीगढ़, हिलसा के हेडमास्टर को विभाग ने निलंबित कर दिया गया है. छात्र ऋतिक हत्याकांड में गिरफ्तार दीपू ने कोर्ट में कुछ प्रमाणपत्रों के आधार पर खुद को नाबालिग होने का दावा किया था.
दीपू द्वारा कोर्ट में पेश किये गये प्रमाणपत्रों में ग्राम पंचायत राज एकंगरडीह से निर्गत जन्म प्रमाणपत्र, एकंगरसराय के भातु बिगहा गांव स्थित विद्या ज्योति स्कूल में अध्ययनरत होने के प्रमाणपत्र के अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरलीगढ़, हिलसा से निर्गत विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र भी शामिल हैं. वादी के अधिवक्ता उक्त प्रमाणपत्रों की सत्यता के संबंध में कुछ जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत बीइओ से मांगी थी,
जिसके आलोक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर द्वारा आधी-अधूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद वादी के अधिवक्ता ने गड़बड़ी की आशंका होने पर कोर्ट में विरोधपत्र दाखिल करते हुए हेडमास्टर से संपूर्ण दस्तावेज मांगे जाने का अनुरोध किया था. इसके बाद कोर्ट ने इस दस्तावेजों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरलीगढ़, हिलसा में थे पदस्थापित
कोर्ट द्वारा मांगे जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराया दस्तावेज
कोर्ट के निर्देश के बावजूद नहीं हुए हाजिर
न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर विभाग ने उठाया कदम
चार मई को बरामद हुआ था ऋतिक राज का शव
छात्र ऋतिक राज का शव चार मई, 2016 को हुलासगंज थाने के कोयरी बिगहा गांव स्थित पंचायत भवन की छत से बरामद हुआ था. इसके बाद से जो खुलासा हुआ उससे हत्या का आरोप उसके ही साथियों पर लगा. एकंगरसराय बाजार निवासी निरंजन साव के 15 वर्षीय पुत्र को दो मई, 2016 को उसके ही साथी क्रिकेट खेलने के लिए बुलाकर इस्लामपुर ले गये थे. क्रिकेट खेलने के बाद सभी घर वापस लौट आये थे, मगर ऋतिक राज घर नहीं लौटा.
इसके बाद ऋतिक के परिजनों ने उसकी खोजबीन करने लगे. एकंगरसराय थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज कराया गया था. दो दिन बाद चार मई, 2016 को ऋतिक का शव हुलासगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. इसके बाद तीन लड़कों आशीष कुमार, कुंदन कुमार व दीपु के खिलाफ एकंगर थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. बाद में अपहरण कर हत्या करने की धारा भी जोड़ी गयी थी. इस मामले में बाद में तीनों आरोपित छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर को कोर्ट द्वारा हाजिर होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के अधिकारियों ने हेडमास्टर महेश कुमार को निलंबित कर दिया है.
विनोद कुमार, बीइओ, हिलसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement