Advertisement
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा लाभ : प्रभारी मंत्री
कार्यक्रम. विकास के क्षेत्र में नालंदा निरंतर आगे बढ़ रहा, जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम अव्वल आये प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत दलित टोलों में वहां के बुजुर्गाें ने किया झंडोत्तोलन बिहारशरीफ : राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि स्वाधीनता के […]
कार्यक्रम. विकास के क्षेत्र में नालंदा निरंतर आगे बढ़ रहा, जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम
अव्वल आये प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
दलित टोलों में वहां के बुजुर्गाें ने किया झंडोत्तोलन
बिहारशरीफ : राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि स्वाधीनता के आंदोलन में जो लोग शहीद हुए हैं, उनके बलिदानों का संकल्प लेने का दिन है. उनके द्वारा दिये गये बलिदान को याद करने की जरूरत है. यह बातें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहीं. उन्होंने कहा कि आजादी में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
चंपारण सत्याग्रह से ही आजादी की मुख्य लड़ाई की शुरुआत मानी जाती है. चंपारण सत्याग्रह के सौ साल होने पर पर राज्य सरकार द्वारा शताब्दी समारोह मनाया जायेगा. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिले. इसी को लेकर काम किया जा रहा है. सरकार शिक्षित बेरोजगार को हर महीने एक हजार रुपये दिये जाने की पहल करने जा रही है. इसके तहत 20 से 25 आयु वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को लाभ दिया जायेगा. विकास के क्षेत्र में नालंदा निरंतर आगे बढ़ रहा है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के विश्व विरासत में शामिल होना सरकार व जिला प्रशासन की बहुत बड़ी उपलब्धि है. जिले में विकास के कई अनोखे काम किये गये हैं.
आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 23 हजार स्वयं सहायता समूह की दो लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है. श्री कुमार ने कहा कि नालंदा में किसानों को डीजल अनुुदान, शिक्षा के लिए स्कूल में भवन निर्माण, अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा मुहैया करायी जा रही है. अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कार्रवाई करते हुए छह माह में 3600 लोगों पर कार्रवाई की गयी है. इससे पहले स्थानीय व्यवहार न्यायालय में सबसे पहले जिला जज जितेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी.
मुख्य समारोह स्थल पर एमपी कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी हीरा बिंद, डीएम डॉ त्याग राजन , एसपी आशीष कुमार,मेयर सुधीर कुमार, जिला पर्षद उपाध्यक्ष तनुजा देवी, डीडीसी कुंदन कुमार समेत गण्यमान्य लोग मौजूद थे. मुख्य कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन ने कलेक्ट्रेट में झंडोत्तोलन किया. पुलिस लाइन में एपसी कुमार आशीष ने झंडोत्तोलन किया, इसके बाद जवानों को संबोधित किया. इसी प्रकार नगर निगम में मेयर सुधीर कुमार, जिला पर्षद मेंं अध्यक्ष तनुजा देवी, डीआरडीए में डीडीसी कुंदन कुमार, सुभाष पार्क में नगर आयुक्त कौशल कुमार, गांधी मैदान में उपमेयर शंकर कुमार, अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ सुधीर कुमार ने ध्वजारोहण किया. इसी प्रकार डीटीओ कार्यालय में डीटीओ शैलेंद्र नाथ, सदर अस्प्ताल में सीएस डॉ सुबोध कुमार सिन्हा, रजिस्ट्री कार्यालय में नीरज कुमार ने ध्वजारोहण किया.
बिंद व अस्थावां में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम : बिंद (अस्थावां). स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिंद एवं अस्थावां प्रखंडों में कई कार्यक्रम आयोजित किये. बिंद प्रखंड कार्यालय में प्रमुख टूनो देवी, थाना परिसर में थानेदार राकेश कुमार,बिंद प्लस टू स्कूल में एचएम धनंजय कुमार,बिंद पंचायत भवन में मुखिया उमेश राउत, जहाना पंचायत कार्यालय में नर्मदेश्वर प्रसाद, लोदीपुर पंचायत कार्यालय में आशा देवी, ताजनीपुर में प्रतिमा देवी, मिडिल स्कूल महदीपुर में एचएम आलोक बर्दन, प्राइमरी स्कूल रामपुर में एचएम पिंकी कुमारी, गोसाईमठ में एचएम विश्वदीपक कुमार,पितंबर बिगहा स्कूल में राकेश कुमार, प्राइमरी स्कूल रविदास टोला बिंद सुनील कुमार चौधरी ,राजोपुर स्कूल में संजय कुमार ने झंडा फहराया.
इसी तरह अस्थावां प्रखंड कार्यालय में प्रमुख पिंकी देवी, सीडीपीओ ऑफिस में कुमारी दीपमाला,थाना में राजीव रंजन राय,बीएड कॉलेज मालती में डॉ अर्जुन प्रसाद सिंह, प्लस टू स्कूल महमदपुर में मंजु कुमारी यादव, अस्थावां पंचायत भवन में लाडली सिन्हा,अमावां पंचायत भवन में मुखिया सुधीर कुमार पांडेय ,ओंदा पंचायत भवन में सुबोध कुमार,सारे थाना में राधेश्याम ने झंडोत्तोलन किया.
स्वतंत्रता सेनानी व चार अफसर हुए सम्मानित
मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने दो स्वतंत्रता सेनानी बचन प्रसाद व जगेश्वर प्रसाद को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार बेहतर काम करने वाले जिले के चार अफसरों को सम्मानित किया गया. इसमें वरीय डिप्टी कलेक्टर बृजेश कुमार, डीपीआरओ लाल बाबू सिंह, आइसीडीएस डीपीओ गायत्री कुमारी व जीविका के डीपीएम डॉ संतोष कुमार को प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
एकंगरसराय (नालंदा) : स्वतंत्रता दिवस की 70 वें वर्षगांठ पर प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनोरमा देवी, अंचल में सीओ नवलकांत, थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार, थाना में संजय कुमार, व्यापार मंडल में सत्येंद्र नारायण सिंह, डाकघर में वृजनंदन प्रसाद, पंचायत सरकार भवन में मुखिया सरिता देवी, ग्राम कचहरी में उषा देवी, उर्दू प्राथमिक विद्यालय में वार्ड सदस्य रेणु देवी, सुरभि कॉन्वेंट में विकेश कुमार, औंगारी महाविद्यालय में डॉ वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जदयू कार्यालय में विधायक चंद्रसेन प्रसाद, ओप में मुखिया दिलीप कुमार, जमुआवां में रामानुज प्रसाद, ग्याासपुर में नीलम कुमारी, तेल्हाड़ा में संगीता कुमारी, केशोपुर में श्री देवी, एकंगरडीह पंचायत में रामकृष्ण सिंह, अमनारखास में कांति देवी, मध्य विद्यालय तेल्हाड़ा में अजय कुमार, साबरमति ज्ञान निकेतन तेल्हाड़ा में उपदेश गांधी, औंगारी थाना में अनिल कुमार झूला उद्योग कन्हैयागंज में विजय विश्वकर्मा, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी में सुमिता कुमारी, प्रभा कोचिंग सेंटर में एसके पांडेय, मध्य विद्यालय ताराुर में राकेश कुमार, रेलवे स्टेशन में मुकेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं प्रखंड के दलित टोलों में वहां के बुजुर्गाें ने झंडोत्तोलन किया.
डिब्बे में खड़ा किया गया ध्वज हुआ धराशायी
शेखपुरा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर चेवाड़ा के प्राथमिक विद्यालय रजौरा में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया. इस बार विद्यालय प्रबंधन ने भवन की छत पर एक डिब्बे में बांस खड़ा कर झंडोत्तोलन किया. इसके बाद झंडा कुछ ही देर बाद धराशायी हो गया. तिरंगा फहराने वाले एचएम को इसकी खबर तक नहीं मिली, जबकि ग्रामीणों ने झंडे को ठीक किया.
दरअसल झंडे को एक डिब्बे में बालू और मिट्टी डाल कर छत पर ही बांस को खड़ा कर झंडोत्तोलन किया गया था. इसके पूर्व भी उक्त विद्यालय में उलटा झंडा फहराने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों ने इस मामले में जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की. चेवाड़ा के बीइओ रामप्रवेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
चंडी : प्रमुख, अस्पताल प्रभारी डॉ रामानुज प्रसाद, सीओ राजीव रंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, स्वतंत्रता सेनानी विंदा सिंह ने तिरंगा फहराया. स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह ने भगवानपुर महादलित टोले में झंडोत्तोलन किया. एनसीइ में प्राचार्य डॉ सीबी महतो, एमएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ अयोध्या प्रसाद, बेस्ट एजुकेशनल, ज्ञानोदीय, ज्ञानदीप, संत टेरेसा, राजेंद्र मेमोरियल स्कूल, ब्राइट कैरियर कोचिंग सेंटर, अारपीएस, मिलेनियम, ज्ञान सागर, ज्ञानांचल, पीसीआइ के प्रमुखं, चंडी, रूखाई, माधोपुर, भगवानपुर, नालंदा तुलसीगढ़, बेलछी, सिरनामा, गंगौरा, अरौत आदि पंचायतों के मुखिया ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. माधोपुर के पंसस सुनील कुमार ने बच्चों के बीच नोट बुक का वितरण किया.
नूरसराय : स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही़ नूरसराय महाविद्यालय नूरसराय में प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ विचार गोष्ठी में अतुल कुमाार सिंह, श्रवण पांडेय, चंद्रभूषण कुमार, मनोज कुमार, विजय कुमार, बालमुकुंद प्रसाद शामिल हुए. प्लस टू उच्च विद्यालय नूरसराय में प्रभारी प्राचार्य डॉ नौसादुल वारी ने झंडोत्तोलन किया, जिसके बाद संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय रविशंकर एवं तृतीय ज्योत्सना कुमारी को पुरस्कार प्रदान किया गया. स्थानीय प्राथमिक अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आइएन चौधरी, थाना व पुलिस कैंप दह पर थानाध्यक्ष कमलजीत ने झंडे को सलामी दी.
उद्यान महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पंचम कुमार सिंह प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रेखा देवी, दरूआरा पंचायत भवन में मुखिया उपेंद्र मिस्त्री, जगदीशपुर तियारी में मुखिया पूनम देवी, बारा खुर्द में उपमुखिया रणधीर कुमार वर्मा, रसलपुर में सुनील कुमार, पपरनौसा में अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया, चंडासी में मुखिया अन्नु सिंह, नीरपुर में शिवेंद्र कुमार, व्यापार मंडल नूरसराय में अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, नेताजी स्कूल में रामप्रसाद कुमार समेत निजी व सरकारी कार्यालयों में वहां के प्रधान ने झंडोत्तोलन किया.
सरमेरा : प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संकेत कुमार, सरकारी आवास में बीडीओ कुंदन कुमार, बीओ राजेश कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष उमेश कुमार, प्रगति कोचिंग सेंटर में सत्येंद्र कुमार, गायत्री विद्यापीठ में श्रवण कुमार, इसुआ पंचायत में मुखिया मीना देवी, हुसेना पंचायत में मुखिया डॉली कुमारी, ग्राम कचहरी सरमेरा में सरपंच वसंत साढ़े ने तिरंगे को सलामी दी.
राजगीर : अनुमंडल कार्यालय राजगीर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ शाहदेव, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख, पीटीजेएम में प्राचार्य सुमंत कुमार, नगर पंचायत परिसर राजगीर में अध्यक्षा शकुंतला देवी, आरडीएच उच्च विद्यालय में प्राचार्य ब्रज कुमार साह, मध्य विद्यालय सीमा में प्राचार्य बलराम कुमार सजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर में मो अफरोज आलम, सेक्सपीयर इंगलिश में प्राचार्या संगीता देवी, मध्य विद्यालय राजगीर में प्राचार्य संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं प्रखंड कार्यालय राजगीर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों ने अपने जलवे बिखरे. बीडीओ आनंद मोहन एवं सीओ सतीश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया. अनुमंडल प्रशासन के द्वारा संध्या में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें प्रथम पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय, दूसरा पुरस्कार मगध नाट्य कला परिषद के नन्हे कलाकार नव्या और प्रतीक को दिया गया. वहीं तृतीय पुरस्कार मध्य विद्यालय राजगीर व चतुर्थ पुरस्कार कस्तूरबा विद्यालय ने प्राप्त किया. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सुरेंद्र प्रसाद तरुण, बीडीओ आनंद मोहन, सीओ सतीश कुमार, सिटी मैनेजर विनय रंजन व जेएनवी के प्राचार्य विजेताओं को पुरस्कृत किया.
नगरनौसा : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख अंतरा देवी, अंचल कार्यालय में सीओ कुमार विमल प्रकाश, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कन्हैया, जीविका कार्यालय में प्रोजेकट मैनेजर नितेश कुमार, मनरेगा में पीओ सुनील कुमार, बीआरसी में बीडीओ अरविंद कुमार, नगरनौसा थाना में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय बोधी बिगहा, प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी, संस्कृत विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार, आदर्श पंचायत भुतहाखार में मुखिया ममता देवी, अरियावां पंचायत में मुखिया अनिल कुमार सिंह, खजूरा पंचायत में मुखिया महेंद्र सिंह, कैला पंचायत में सरपंच पार्वती देवी व मुखिया अरुण कुमार ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
हरनौत : प्रखंड कार्यालय में उपप्रमुख रीता देवी, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ उमेश कुमार की उपस्थिति में प्रमुख रेखा देवी ने झंडोत्तोलन किया. आदर्श थाना में थानाध्यक्ष केशव कुमार, मजुमदार, गोकुलपुर, आरपीएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा, राजद के प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, जेपी आंदोलनकारी के प्रदेश महासचिव रंजीत सिंह ने अपने कार्यालय में झंडा फहरा कर भारत माता को सलामी दी.
बेन : प्रखंड परिसर में प्रमुख धनंजय प्रसाद, थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकाऊ राम, अंचल कार्यालय में सीओ सुबोध कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सतीश कुमार सिन्हा, बीआरसी में बीइओ, सहकारिता बैंक में व्यापार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार, भारत गैस एजेंसी में संचालक सुनील कुमार, ग्रामीण बैंक में प्रबंधक द्वारा तिरंगे को सलामी दी गयी. मौके पर बीडीओ रमेश कुमार सिंह, बीएओ रामानुज प्रसाद सहित सभी प्रखंड सह अंचल कर्मी, पुलिस पदाधिकारी व कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे. बेन थानाध्यक्ष विगाऊ राम एवं प्राथमिक विद्यालय बालचंद बिगहा के प्रभारी मनोज कुमार द्वारा बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.
कतरीसराय : प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद, अंचल कार्यालय में बीडीओ डॉ शराफत हुसैन, थाना परिसर में थानाध्यक्षा पिंकी प्रसाद, स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी ललित प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों व संगठनों में भी बड़े ही उल्लास के साथ वहां के प्रमुख ने झंडोत्तोलन किया.
नालंदा : नव नालंदा महाविहार डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति एमएल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया. महाबोधी महाविद्यालय में चीनी बौद्ध मंदिर के प्रमुख प्रबंधक डॉ यू पनिया लिंकारा, सैनिक स्कूल में रजिस्ट्रार श्रीराम सिंह, किसान उच्च विद्यालय धरहरा के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, नालंदा थाना में थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी, विद्युत अवर प्रमंडल में सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
तेल्हाड़ा : मध्य विद्यालय तेल्हाड़ा, प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक प्रकार की झांकियां, लोकगीत, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें मध्य विद्यालय तेल्हाड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर पिमी के प्रधानाध्यापक सुमिता कुमारी द्वारा सफल बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर कई समाजसेवी समेत पंचायत प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद शामिल थे.
परबलपुर : प्रखंड कार्यालय में प्रमुख अंजु देवी ने झंडोत्तोलन किया. सरकारी व गैर सरकारी, विभिन्न टोलों, गांवों के मोहल्लों, पंचायत भवनों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
गिरियक : प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रामशरण प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर ऑफिस में पुलिस इंस्पेक्टर, थाना परिसर में थानाध्यक्ष महेश कुमार, पावापुरी सहायक थाना में रामसूरत सिंह, गिरियक पैक्स कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष, विजय कुमार, जदयू कार्यालय में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. सुबह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर देश प्रेम की भावना को जागृत करने का काम किया गया.
इस्लामपुर : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख मीना देवी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में ओम प्रकाश अरुण, इस्लामपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष निखिल राय, स्नातक महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अर्जुन प्रसाद सिन्हा, खोदागंज थाना में थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद रामप्रीत सिंह, स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में निदेशक कुणाल गौतम, सेंट जोसेफ उच्च विद्यालय में प्राचार्य जोस थॉमस, हरि बाग किसान उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार केशरी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में शिखा कुमारी सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेश कुमार, प्रमोद एचपी गैस एजेंसी में रेखा सिन्हा,
पनहर दर्स गाह में महेंद्र सिंह यादव, आर्य कन्या मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुशवाहा सरिता सिन्हा, पेंशनर समाज के सत्यारगंज स्थित कार्यालय में अध्यक्ष नंदलाल सिन्हा, जदयू कार्यालय में तनवीर आलम, राजद कार्यालय में मो शहाबउद्दीन, भाजपा कार्यालय में वीरेंद्र गोप, व्यापार मंडल में कार्यालय में संजय साहू टाटा मोटर्स में संचालित अमित कुमार सिंह, बाल विद्या मंदिर में निदेशक जनार्दन शर्मा, शमा विकास समिति के सचिव मो निजामउद्दीन अंसारी चाचा नेहरू पार्क में वीरेंद्र प्रसाद ने तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर जलेबी का वितरण किया गया. राष्ट्रीय पर्व पर नगर में काफी भीड़-भाड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement