फरीदाबाद व दिल्ली में हैं जमीन के बड़े भू-भाग
Advertisement
यूपी से लेकर पंजाब तक फैला है जमीन का कारोबार
फरीदाबाद व दिल्ली में हैं जमीन के बड़े भू-भाग बैंक डकैती का रहा है मास्टरमाइंड लूट के रुपये से गांव के घर को बना रखा है आलीशान रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस,जुटाये धन की तसवीर बना रही है नालंदा पुलिस बिहारशरीफ : अपराध के दम पर अकूत संपत्ति का मालिक बने शिव […]
बैंक डकैती का रहा है मास्टरमाइंड
लूट के रुपये से गांव के घर को बना रखा है आलीशान
रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस,जुटाये धन की तसवीर बना रही है नालंदा पुलिस
बिहारशरीफ : अपराध के दम पर अकूत संपत्ति का मालिक बने शिव प्रकाश की पोल खुलती जा रही है.शिव प्रकाश के संबंध में कई रोचक जानकारियां प्रभात खबर के हाथ लगी है.लूट के रुपये से लैंड ब्रोकर बनने की तमन्ना पाल रखा था शिव.सूत्रों की माने तो इसने हाल के दिनों में यूपी,पंजाब व बिहार में जमीन की बड़ी खरीदारी भी की है.जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के साहोबिगहा का मूल निवासी शिव प्रकाश ने लूट के पैसे से ही गांव स्थित अपने घर को बड़ा लूक दिया है,
इतना ही नहीं हाल के दिनों में गांव में भी जमीन की बड़ी खरीदारी की है.जानकार तो यहां तक बताते हैं कि इसके कई बैंकों में खाते भी हैं,जिसमें लाखों रुपये जमा हैं,उक्त खाते किसके नाम से इसने खुलवाया है,इसकी जांच पुलिस कर रही है.दिल्ली के एक पॉश इलाके में इसने एक बड़ी फैक्टरी खोल रखी है.
अपने स्वीकारोक्ति बयान में इसने बताया है कि वह एक गिरोह बना कर बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.नालंदा पुलिस इसके खिलाफ पीएमएलए एक्ट 2005 के तहत कांड दर्ज कर विशेष कार्रवाई करने जा रही है.यहां बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर माह में इसने अपने गिरोह के साथ शहर के सोहसराय बाजार स्थित केनरा बैंक से 43 लाख रुपये की लूट कर ली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement