Advertisement
अभिभावकों के साथ हो रहा दोहन
बिहारशरीफ : शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला संयोजक रवि अजगर के नेतृत्व में में स्थानीय अस्पताल चौराहा पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर रवि अजगर ने कहा कि सूबे की गलत शिक्षा नीतियों के कारण जिले के शिक्षा माफिया तथा […]
बिहारशरीफ : शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला संयोजक रवि अजगर के नेतृत्व में में स्थानीय अस्पताल चौराहा पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया.
इस मौके पर रवि अजगर ने कहा कि सूबे की गलत शिक्षा नीतियों के कारण जिले के शिक्षा माफिया तथा निजी विद्यालय संचालकों को लूट की छूट मिली हुई है. निजी विद्यालयों द्वारा री-एडमिशन, ट्रांसपोर्टिंग, कंप्यूटर, बिजली बिल, मिनरल वाटर, फेस्टिवल, टेस्ट, मिसलेनियस आदि तरह-तरह के शुल्कों के माध्यम से अभिभावकों से मनमानी राशि वसूली जाती है. यहां तक कि इन निजी विद्यालयों द्वारा ही छात्रों को कॉपी-किताब, ड्रेस, जूते आदि भी मनमाने कीमतों पर दिये जाते हैं.
विद्यालयों द्वारा सीधे तौर पर कई प्रकार के सरकारी टैक्सों की भी चोरी की जाती है. उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के नजरों के सामने हो रहा है.
यदि सरकार द्वारा जल्द ही इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पार्टी द्वारा परदाफाश रथ निकाल कर निजी विद्यालयों की काली करतूतों को उजागर किया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश बिंद, सम्राट पासवान, महेंद्र कुशवाहा, रवि सिंह, अनिल यादव, रंजीत कुमार साहनी, विनोद कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, विनोद यादव, झूमन यादव आदि उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement