Advertisement
मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे भक्त
चैती नवरात्र के अवसर पर की गयी कन्या पूजा, गूंज रही मां की जयकार बिहारशरीफ : मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे भक्त. अपनी मनोकामना पूरी होने पर लोग मां के चरणों में रहे चुनरी. नवरात्र के नौवें दिन शुक्रवार को लोगों ने मां के नवम रूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की. पूजा पंडाल […]
चैती नवरात्र के अवसर पर की गयी कन्या पूजा, गूंज रही मां की जयकार
बिहारशरीफ : मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे भक्त. अपनी मनोकामना पूरी होने पर लोग मां के चरणों में रहे चुनरी. नवरात्र के नौवें दिन शुक्रवार को लोगों ने मां के नवम रूप सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की. पूजा पंडाल से लेकर गांव-कस्बों तक लोग मां की जयकारे लगा रहे हैं.
वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है. चैती नवरात्र के शुभ अवसर पर शहर के एतबारी बाजार, भरावपर, सोहसराय,मोरा तालाब,खंदकपर, 17 नम्बर समेत जिले के एकंगरसराय आदि जगहों पर मां दुर्ग एवं काली की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. पूजा -अर्चना के लिए मां के दरबार महिलाएं-पुरुषों का तांता लगा हुआ है. लोग मां शेरावाली की जयकार कर रहे हैं. मां की गोद भरने के लिए महिलाएं की भीड़ पूजा -पंडालों में उमड़ रही है. चैत नवरात्र की नवमी तिथि के अवसर पर हवन किया गया .लोगों ने कन्या पूजन भी की.
आज मनायी जायेगी विजयादशमी
शनिवार को चैती नवरात्र के अवसर पर विजयादशमी मनायी जायेगी. विजयादशमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. लोग नये कपड़ों , पोशाक आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वियजादशमी को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ी हुई है. फलों व मिठाई की भी खूब बिक्री हो रही है. मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी है. साथ ही प्रसाद खरीदने वालों की भी भीड़ देखी जा रही है. लोग अक्षत, फूल, नारियल, फलों को थाल में लेकर पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement