अब थर्ड आइ शहर में रखेगी नजर
Advertisement
बेहतरी. एक करोड़ 30 लाख की लागत से शहर में लगाये जायेंगे 112 सीसीटीवी कैमरे
अब थर्ड आइ शहर में रखेगी नजर नगर निगम शहरी के 44 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरा लगायेगा. इससे शहर में होनेवाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी सहुलियत होगी. बिहारशरीफ : शहर की हर गतिविधि पर अब थर्ड आइ नजर रखेगी. इसकी तैयारी की जा रही […]
नगर निगम शहरी के 44 प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरा लगायेगा. इससे शहर में होनेवाली गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को काफी सहुलियत होगी.
बिहारशरीफ : शहर की हर गतिविधि पर अब थर्ड आइ नजर रखेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. शहर के 44 प्वाइंटों पर 112 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव है. इसी को लेकर गुरुवार को संबंधित कंपनी द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया. कंपनी द्वारा बताया गया कि शहर में 44 प्वाइंट चिह्नित किया गया है. कुछ स्थलों पर दो से चार कैमरे भी लगाये जायेंगे. कैमरे एकदम से हाइ डिजिटल होंगे. करीब 112 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
थर्ड आइ को इस तरह से लगाया जायेगा कि आसपास के अधिकतम एरिया कवर किया जा सके. नगर निगम में गुजरात नर्मदा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सीसीटीवी सर्विसलैस सर्विस ने प्रेजेंटेशन दिया. नगर आयुक्त कौशल कुमार व मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि कैमरे को संचालित करने से लेेकर स्थल चयन व अन्य सभी तकनीकी बातों पर चर्चा की गयी. सीसीटीवी लगाने पर नगर निगम द्वारा एक करोड़ 30 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. इसके साथ ही सर्विस मेंनटेनेंस पर हर साल में कूल लागत के 15 फीसदी राशि व्यय करना होगा.
इन स्थल पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : अस्पताल चौक, भैंसासुर चौक, सदर अस्पताल, खंदकपर मोड़, सालूगंज मोड़, नयी सराय एसबीआइ, सोहसराय चौराहा, काशी तकिया, बैगनाबाद, पुलपर चौराहा, गढ़पर, घनेश्वरघाट, सब्जी बाजार, कटरा चौराहा, सोगरा कॉलेज के पास, कारगिल बस पड़ाव, नयी सराय मोड़, अंबेर मोड़, भरावपर, मछली बाजार के पास, रामचंद्रपुर, बस पड़ाव, नालंदा महिला कॉलेज के पास, बड़ी पहाड़ी, सोहसराय 17 नंबर के पास, देवीसराय मोड़, किसान कॉलेज, खासगंज, लहेरी थाना के पास.
36 दिन तक डाटा स्टोर की क्षमता :
हाइटेक तकनीक के लगाये गये सीसीटीवी के उपकरणों में 36 दिन तक का डाटा स्टोर करने की क्षमता होगी. उक्त दिनों को डाटा एक संंग्रह दूसरे उपकरणों में स्टोर किया जा सकता है. एक बार में 36 दिन का डाटा को देखा जा सकता है. लगनेवाले मशीनों की खासियत यह होगी कि किसी एक प्वाइंट के कैमरे को ऐन वक्त जूम कर किसी की चीज को देखा जा सकता है.
नगर निगम व्यय करेगा दो करोड़ रुपये : पूरी योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगर निगम द्दो करोड़ रुपये व्यय करेगा. एक करोड़ 30 लाख रुपये उपकरणों पर व्यय होंगे. एक साल कंपनी द्वारा सर्विस दी जायेगी. इसके बाद योजना की पूरी राशि का 15 फीसदी खर्च मेनटेंनेंस पर होगा.
हर प्वाइंट पर लगेंगे जंकशन : उपकरण सही तरीके से काम करे, इसके लिए हर प्वाइंट पर एक-एक जंक्शन लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरे की खासियत यह होगी कि बरसात में भी कोई नुकसान नहीं पहुंचे.
रात के अंधेरे में करेगा पूरा काम : सीसीटीवी कैमरे की खासियत यह होगी की रात के अंधेरे में भी काम करेगा. साथ ही कैमरा कवरयुक्त हो. कवरयुक्त होने से तोड़फोड़ की संभावना बहुत ही कम रहेगी.
इन लोगों की उपस्थिति में हुआ प्रेजेंटेशन : मेयर सुधीर कुमार, एसपी कुमार आशीष, नगर आयुक्त कौशल कुमार, उपमेयर शंकर कुमार, अपर नगर आयुक्त विजय उपाध्याय आदि.
जानें सीसीटीवी कैमरे के संबंध में : वर्ष 1942 में इस तकनीक का प्रयोग सबसे पहले जर्मनी में किया गया था. इस सिस्टम को वहां के इंजीनियर वालटर बुरच ने किया था. उन्होंने वी टू रॉकेट की मॉनीटरिंग इस उपकरण से की थी.
एसपी आवास व ऑफिस बनेंगे कंट्रोल रूम : सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूप एसपी आवास व कार्यालय को बनाया जायेगा. पीसीआर इसके लिए 24 घंटे कार्यरत रहेगा. किसी भी विशेष परिस्थिति में पीसीआर घटनाओं व दूसरे अपराध की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को उपलब्ध करायेगी. सीसीटीवी में कैद फुटेज का अवलोकन हरेक दिन पुलिस के वरीय अधिकारी किया करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement