33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी. मुक्त करायी गयी सेक्स रैकेट में फंसी नाबालिग लड़की

दो संचालिका पकड़ी गयीं कमरे से शराब की खाली बोतलें व यौन वर्धक दवाई बरामद मुक्त हुई नाबालिग ने पुलिस को दी कई बातों की जानकारी कृत्य में स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने देह व्यापार के एक ठिकाने पर दबिश देकर सेक्स रैकेट से जुड़े एक बड़े रहस्य का परदाफाश […]

दो संचालिका पकड़ी गयीं

कमरे से शराब की खाली बोतलें व यौन वर्धक दवाई बरामद
मुक्त हुई नाबालिग ने पुलिस को दी कई बातों की जानकारी
कृत्य में स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने देह व्यापार के एक ठिकाने पर दबिश देकर सेक्स रैकेट से जुड़े एक बड़े रहस्य का परदाफाश किया है.छापेमारी बुधवार की दोपहर शहर के रामचंद्र पुर बस स्टैंड के पीछे एक मकान में दी गयी.छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीपीओ सैफुर्र रहमान कर रहे थे.पुलिस ने उक्त मकान से सेक्स रैकेट की दलदल में फंसी एक नाबालिग को मुक्त कराते हुए इस धंधे की दो संचालिका को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त मकान से कई शराब की खाली बोतलें व यौन वर्धक दवाई बरामद किया है.गिरफ्तार संचालिका में पटना के मीठापुर बस स्टैंड निवासी सुशीला उर्फ शीला एवं कोलकाता के आसनसोल निवासी प्रियंका उर्फ वर्षा है.सेक्स रैकेट से पुलिस द्वारा मुक्त करायी गयी नाबालिग लड़की ने बताया कि उक्त दोनों महिलाएं उसे बहला-फुसला कर उक्त मकान में पिछले तीन दिनों से बंधक बना कर रखी हुई थीं.
नाबालिग ने इस मामले में एक लड़के का नाम भी पुलिस को बताया है.सदर एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि इस सेक्स रैकेट में कुछ और महिलाओं के नाम पुलिस के समक्ष आये हैं,एसडीपीओ ने बताया कि कुछ ऐसे व्यक्ति भी अप्रत्यक्ष रूप से इस धंधे से जुड़े हैं,जिनके नामों की जानकारी पुलिस को छापेमारी के दौरान मिली है.संबंधित लोगों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाओं के नाम व उनके पते का सत्यापन किया जा रहा है.फिलहाल दोनों संचालिका व नाबालिग लड़की को महिला थाने में रखा गया है.महिला पुलिस की एक टीम दोनों संचालिका से देह व्यापार से संबंधित कई जानकारियां लेने में जुटी है.यहां बता दें कि इससे पूर्व करीब चार बार रामचंद्र पुर बस स्टैंड के समीप से पुलिस देह-व्यापार से जुड़ी कई महिलाओं की गिरफ्तारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें