चंद रुपयों की खातिर बेईमान बनी सुलेखा की कहानी जिस्म फरोशी की मंडी में
Advertisement
बदनाम आंटी के फरेब में फंसी बच्ची अब ”दहशत” में
चंद रुपयों की खातिर बेईमान बनी सुलेखा की कहानी जिस्म फरोशी की मंडी में कई सफेद कॉलर रहते हैं इसके संपर्क में रेड लाइट की कई गलियों से रहा है याराना बिहारशरीफ : किस्सा छह फरवरी की है, जब आंटी ने बच्ची को बर्थ डे की दावत दी थी. आंटी की बदनाम सोच से अंजान […]
कई सफेद कॉलर रहते हैं इसके संपर्क में
रेड लाइट की कई गलियों से रहा है याराना
बिहारशरीफ : किस्सा छह फरवरी की है, जब आंटी ने बच्ची को बर्थ डे की दावत दी थी. आंटी की बदनाम सोच से अंजान बच्ची ने बर्थ डे की दावत कुबूल तो कर ली, लेकिन वह इसके परिणाम से अवगत नहीं थी. बच्ची को पहले बख्तियारपुर ले जाया गया. वहां आंटी अपनी मां को साथ लेकर नवादा नेता जी के निजी आवास पर ले आयी. इसके बाद की घटना आज सब की जुबान पर है.
बच्ची सुलेखा आंटी के पड़ोस में अपनी बड़ी बहन के साथ एक किराये के मकान में रहती थी.चंद रुपये की खातिर अस्मत का सौदा करनेवाली सुलेखा को अपने व्हाइट कॉलर की पहचान पर बड़ा गुमान था. सत्ताधारी विधायक के हाथों बच्ची का सौदा करने वाली सुलेखा को जरा भी अंदेशा नहीं था कि इसका परिणाम कितना भयावह हो सकता है. बदमाम आंटी के फरेब में फंसी बच्ची अब दहशत में है. इसकी पुष्टि तो बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी पत्रकारों के समक्ष कर दी है. आयोग ने इस बाबत पीड़िता व उसके परिजनों की सुरक्षा को और सख्त करने के निर्देश नालंदा पुलिस को दिये हैं.
कौन है सुलेखा, क्या है इसकी असलियत : जानकारों की मानें, तो चालीस वर्षीया सुलेखा का संबंध कई व्हाइट कॉलर टाइप लोगों से आज भी है. शराब की आदी यह महिला करीब बीस वर्षों से जिस्मफरोशी के धंधे में मशगूल है. रेड लाइट की कई गलियों से इसका याराना रहा है. सेक्स रैकेट चलानेवाली यह महिला अपने इस धंधे से करोड़ों की कमाई भी की है. इसका ताजा उदाहरण शहर में बना इसका भव्य मकान है. फिलहाल सुलेखा कानून की नजरों से दूर है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर नालंदा, नवादा व पटना में छापेमारी की जा रही है. जानकारों की मानें, तो सुलेखा की पहुंच कोलकाता व मुजफ्फरपुर जैसे बड़े शहरों के रेडलाइट एरिया से जुड़ा है. पांच दिन पूर्व पुलिस ने सुलेखा के पति को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान पति ने भी पत्नी के चाल-चलन पर संदेह की लकीर खींची थी. पति ने पुलिस को स्पष्ट बताया था कि उसके इस गलत चाल-चलन के कारण वह काफी परेशान रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement