बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सोमवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. अस्पताल मोड़ से लेकर भराव पर होते हुए रामचंद्रपुर मार्ग की सैंकड़ों झुुग्गी को ध्वस्त किया गया. शहर के अस्पताल मोड़ से अभियान की शुरुआत की गयी थी . इस मार्ग पर किये गये अवैध कब्जा को भी मुक्त कराया गया. नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों से जुर्माना भी वसूल किया गया.
आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण किये जाने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. सड़कें छोटी हो गयी है, जिससे दिन भर जाम लगा रहता है.शहर के लोगों द्वारा निरंतर शिकायत की जा रही थी कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान चलाने के पहले नोटिस भी लोगों को दी गयी थी. इसके बाद भी लोग नहीं चेते. उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.