बीइओ व डीडीओ की बैठक में डीइओ ने दी चेतावनी
Advertisement
बची पोशाक की राशि सोमवार तक करें सरेंडर
बीइओ व डीडीओ की बैठक में डीइओ ने दी चेतावनी अनदेखी पर होगी कार्रवाई बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिले के सभी बीइओ व डीडीओ के साथ डीइओ ने बैठक की. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चंद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 तें स्कूलों में पोशाक की राशि वितरित […]
अनदेखी पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिले के सभी बीइओ व डीडीओ के साथ डीइओ ने बैठक की. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चंद्र सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 तें स्कूलों में पोशाक की राशि वितरित की गई थी. जहां राशि निकासी की गयी है और वितरण के बाद शेष बच गयी है. उसे चालान भर कर कोषागार में जमा कराना अनिवार्य है. जो राशि निकासी नहीं की गई है, उसे हर हाल में सरेंडर कर देना है.
ऐसा नहीं करने वाले डीडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी व्ययन व निकासी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार तक हर हाल में कोषागार में राशि जाम हो जानी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही डीइओ ने निर्देश दिया कि सभी स्कूली बच्चों को बैंक खाता अथवा अभिभावक का बैंक खाता सोमवार तक निश्चित रूप से जमा कर देना है. बच्चों अथवा अभिभावकों का बैंक खाता जमा नहीं करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement