बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस की कमजोर होती साख का फायदा अपराधी उठाने लगे है़ गुरुवार की देर रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने जिला खुफिया इकाई के एक अधिकारी को सड़क पर घेर कर उनके साथ लूटपाट का असफल प्रयास किया, हालांकि अधिकारी अपनी सूझबूझ व हिम्मत दिखाते हुए
अपराधियों से मुक्त होकर सीधे नगर थाना पहुंचे़ घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहगानी गांव के समीप घटी़ घटना की जानकारी के बाद नालंदा पुलिस के होश उड़ गये पुलिस अधीक्षक विवेकानंद के सख्त निर्देश के बाद एसडीपीओ स्तर के नेतृत्व में गठित एक छापेमारी टीम ने अपराधियों के कई संदिग्ग्ध स्स्थानों पर छापेमारी की़ पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने टेलिफोन पर बताया कि इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिला खुफिया इकाई के एक पदाधिकारी गुरुवार की देर संध्या किसी विशेष अनुसंधान को लेकर रहुई थाने जा रहे थे, ज्योहीं वे उक्त स्थान पर पहुंचे पूर्व से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों द्वारा उनके साथ लूटपाट का प्रयास किया गया़ इस संबंध में नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
यहां बता दे की नगर थाना क्षेत्र अपराधियों के कब्जे में आ गया है़ पिछले 24 घंटे के दौरान अपराध की यह दूसरी बड़ी घटना घटी है़ गुरुवार की सुबह ही हथियारबंद अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक साइबर कैफे के दुकान में गोलियां बरसायी थी़