बिहारशरीफ : बुडको द्वारा जिले के दो स्थानों राजगीर व बिहारशरीफ में करीब 1.5 अरब की योजनाएं क्रि यान्वित हो रही है. पर्यटन स्थल राजगीर में शहर के पानी की निकासी के लिए कैनाल का निर्माण व सीवररेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवररेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा शहर में पाइप लाइन बिछाना व चैम्बर का निर्माण करना था. ये दोनों योजनाएं पूरी हो चुकी है.
Advertisement
नालंदा में 1.5 अरब की योजनाएं
बिहारशरीफ : बुडको द्वारा जिले के दो स्थानों राजगीर व बिहारशरीफ में करीब 1.5 अरब की योजनाएं क्रि यान्वित हो रही है. पर्यटन स्थल राजगीर में शहर के पानी की निकासी के लिए कैनाल का निर्माण व सीवररेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीवररेज ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा शहर में पाइप लाइन बिछाना व चैम्बर का निर्माण करना […]
निर्माण कार्य पूरा कर बुडको के द्वारा दोनों योजनाओं को नगर पंचायत राजगीर को सुपूर्द कर दिया गया है. बिहारशरीफ में बुडको द्वारा जलापूर्ति की आठ योजनाओं का क्रि यान्वयन किया जाना है. इन जलापूर्ति की योजनाओं पर करीब 20 करोड़ रु पये खर्च किये जानी है. शहर के आठ स्थानों का चयन कर जलापूर्ति केंद्र का निर्माण करान एवं जल मिनार का निर्माण किया जाना है.
इन योजनाओं के लिए स्थल चयन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने हैं. इस संबंध में बुडको के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीव रंजन लाल ने बताया कि बिहारशरीफ में जलापूर्ति की आठ योजनाओं को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. नगर निगम द्वारा स्थल का चयन किया जाना था. इसमें थोड़ी देरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement