Advertisement
दीवार से दब कर वृद्धा की मौत
बिहारशरीफ. दीवार के मलबे में दब कर एक वृद्धा की मौत हो गयी. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घटी. इस हादसे में एक दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुरारपुर मोहल्ले के एक भू-भाग में बाउंड्री बनाने का काम […]
बिहारशरीफ. दीवार के मलबे में दब कर एक वृद्धा की मौत हो गयी. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घटी. इस हादसे में एक दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुरारपुर मोहल्ले के एक भू-भाग में बाउंड्री बनाने का काम चल रहा था. उसी स्थान पर एक वृद्ध सहित दो महिला बैठी हुई थी. बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर के ठोकर से बाउंड्री का कुछ भाग अचानक टूट कर नीचे गिर गया, जिसके मलबे में उक्त दोनों महिला दब गयी.
स्थानीय लोगों के सहयोग मलबे में दबी दोनों महिलाओं को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.मृतका की पहचान मोरारपुर मुहल्ला निवासी स्वर्गीय पारस नाथ सिंह की 77 वर्षीया पत्नी चंद्रवती देवी के रूप में किया गया है,जबकि घायल महिला मुरारी प्रसाद की पत्नी पूनम देवी बतायी जाती है. पुलिस द्वारा इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement