हिलसा (नालंदा) : बढ़ती आबादी के साथ-साथ जहां जमीनों का दायरा सिमटता जा रहा है, वहीं शहर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों व वाहनचालकों द्वारा लगातार किये जा रहे अतिक्रमण से आवागमन की विकट समस्या उत्पन्न होती जा रही थी. इससे निबटने के लिए अनुमंडल प्रशासन के आदेश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
परंतु, यह अभियान विफल साबित हुआ. एक तरफ प्रशासन अतिक्रमण हटाने में लगा था, तो दूसरी तरफ प्रशासन को आगे बढ़ता देख अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी दुकान लगाने में जुटे रहे. बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व अनुमंडल प्रशासन द्वारा बैठक कर शहर को अतिक्रमणमुक्त करने, पुराने अवैध रूप से चल रहे बस स्टैंड को नवनिर्मित बस स्टैंड मई गांव के पास शिफ्ट करने, शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया था.
इस निर्णय के तहत बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुराने बस स्टैंड में लगी बस और ऑटोचालकों को नवनिर्मित बस पड़ाव भेजा गया, जहां अतिक्रमण का साम्राज्य है. बस स्टैंड निर्माण के लिए मिट्टी, बालू, ईंट रखा हुआ है, जिसके कारण वाहनचालकों ने पुन: अपनी गाड़ी पुराने स्टैंड में ही ला कर खड़ी कर दी.
चालकों ने कहा कि जब तक स्टैंड में मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक स्टैंड का स्थानांतरण नहीं हो सकता है. इसी प्रकार प्रशासन ने अभियान के तहत मुख्य मार्ग पर दुकानदारों व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का प्रयास किया. परंतु, प्रशासन के भय से कुछ देर के लिए अपनी-अपनी दुकान व सामानों को समेट लिया गया. लेकिन, प्रशासन के आगे बढ़ते ही पीछे से अतिक्रमणकारी यथावत विराजमान हो गये.