14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा

बिहारशरीफ : बिहार की नयी सरकार के सोच के अनुरूप नालंदा पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.जिले में हाल के दिनों में घटी कई तरह के जघन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी इसके ताजा उदाहरण हैं.तीन दिन पूर्व जिले में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में करीब 187 अभियुक्तों की […]

बिहारशरीफ : बिहार की नयी सरकार के सोच के अनुरूप नालंदा पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.जिले में हाल के दिनों में घटी कई तरह के जघन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी इसके ताजा उदाहरण हैं.तीन दिन पूर्व जिले में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में करीब 187 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी.विश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने के नये संकल्प के साथ नालंदा पुलिस अब अपराध की जड़ें तलाश करने में जुटी है.

थानाध्यक्षों को अद्यतन अपराधियों की सूची भी तैयार करने के निर्देश जारी किये गये हैं.जघन्य कांडों के आरोपितों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मुहिम को पहले से और तेज किया जायेगा. इसके अलावे जिले के वैसे स्थान जो व्यवसाय के केंद्र से प्रमुख समझा जाता है,वहां की सुरक्षा पहले से मजबूत बनायी जायेगी. नालंदा पुलिस द्वारा अपने खुफिया विंग को सुदृढ़ बनाने का काम किया है. खुफिया विंग में तैनात पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीपावली की रात सिलाव डबल मर्डर कांड के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी घटना के चंद घंटे बाद ही नालंदा पुलिस द्वारा कर ली गयी थी,इसके अलावे नालंदा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह की पहचान की जो फिल्मी स्टाइल में दूर-दराज से आने वाले लोगों के साथ लूटपाट किया करता था,

पुलिस गिरोह के सात शातिर सदस्य की गिरफ्तारी के अलावे तीन कार व कई आपत्ति जनक सामन भी उनसे जब्त किया था.तीन दिन पूर्व हरनौत से वाहन चोर गिरोह के सात सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी की सात बाइक की बरामदगी भी की गयी.जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की घटना के आरोपित की गिरफ्तारी भी तत्काल कर ली गयी.दो दिन पूर्व नूरसराय क्षेत्र में सड़क लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें