बिहारशरीफ/हरनौत (नालंदा) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा के लोग शपथ ग्रहण के एक दिन पूर्व से ही खुशी व मस्ती के रंग में डूबे रहे. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में पांचवीं बार शपथ लेने से शुक्रवार की अहले सुबह से ही गांव के लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा खुशी का इजहार करने लगे थे.
जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोगों की खुशी भी परवान चढ़ता रहा. अपने गांव के बेटे को एक बार फिर से महागंठबंधन की सरकार का नेतृत्व करने से गांववालों की खुशी देखने लायक थी. गांव के पुरुष एक-दूसरे से गले मिल, अबीर-गुलाल लगा एवं मिठाइयां खिला कर खुशी व्यक्त कर रहे थे.
खुशी के इस मौके पर गांव की महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग टोली गांव के देवी मंदिर के पास इकट्ठा हुए और ढोलक झाल के साथ खुशी के फाग गाकर काफी देर तक झूमते रहे. झुमते-गाते लोग बीच-बीच में नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे.
महिलाएं भी ढोलक-झाल की ताल पर देवी मां के गीत गा कर झूम रही थीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के रखवाले सीताराम ने अपने मालिक के एक बार फिर से सीएम बनने की खुशी में धुरिया होली खेली एवं खूब होली के फाग गाये. शुक्रवार को कल्याण बिगहा में चारों ओर लोग खुशी का इजहार करते देखे गये.
सीएम के घर के बगल में गुरुवार की रात में गांववालों द्वारा गीत-संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों को बुलाया गया था. शुक्रवार को कल्याण बिगहा से बड़ी संख्या में ग्रामीण बस पर सवार होकर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पटना भी रवाना हुए.