बिहारशरीफ : हाइवे पर बाइक सवार को कुचल कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.मौके से चालक भी पकड़ा गया है.इस हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की मौत हो गयी.घटना गिरियक थाना क्षेत्र के घोराड़ी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर घटी.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने आरोपित ट्रक व उसके चालक को थाने की जीप से पीछा कर पकड़ लिया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के मोड़ा तालाब निवासी रवींद्र दास अपनी बाइक से नवादा जा रहे थे,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि पीछे से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकरायी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.पुलिस द्वारा इस संबंध में एक कांड दर्ज किया गया है.