अकबरपुर : मुहर्रम त्योहार में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सतर्क किया गया है. मुहर्रम में किसी अप्रिय वारदात न हो इसके लिए प्रशासन को ताजिए के जुलुस के दौरान पर्याप्त सतर्कता व चौकसी बरतने का निर्देश डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास वर्मन द्वारा स्थानीय प्रशासन को दिया गया है.
मुहर्रम में शांति-व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र व लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विधि व्यवस्था के संधारण को चौक पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
सांप्रदायिक तत्वों की सूची अद्यतन करने का भार बीडीओ राधारमण मुरारी व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सौपे गये हैं. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध संहिता की सुसंगत धाराओं के अधीन बड़ी कार्रवाई करने की व्यवस्था की गयी है. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी एसएस पांडेय व एसडीपीओ उपेंद्र कुमार यादव व भूमि सुधार उप समाहर्ता अखिलेश कुमार को विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने, सतत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का संधारण सुनिष्चित करने का भार सौपा है.