संवाददाता : बिहारशरीफ़ पुलिस की वज्र वाहन गाड़ी की चपेट में आये एक साइकिल सवार की मौत मौके पर ही हो गयी.
घटना बुधवार की देर रात्रि लहेरी थाना क्षेत्र के मेहर पर गांव के पास घटी.घटना की जानकारी के बाद मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़ ने सड़क पर शव के साथ जबरदस्त विरोध जताया़ मौके पर पहुंची कई थाना पुलिस पर वहां मौजूद उग्र लोगों ने रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी. रोड़बाजी में चार पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.
घटना के बाद शव के साथ उग्र प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया गया़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीप नगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी व पेशे से गल्ला व्यवसायी महेंद्र साव बुधवार की संध्या अपने काम को समाप्त कर शहर से साइकिल पर सवार होकर घर सिपाह अकेले जा रहे थे,
ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचे कि शहर से पुलिस लाइन की ओर जा रही एक ब्रज वाहन गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.घटना के बाद साइकिल सवार की मौत मौके पर हो गयी.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा.भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा मौके पर लाठियां भी भांजी गयी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस सड़क हादसे में दो और व्यक्ति को गंभीर चोटें आयी हैं,हालांकि घायल दो लोगों का इलाज कहां चल रहा है,इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है.
पुलिस द्वारा भीड़ को मौके से हटाने के लिए चार चक्र गोलियां भी दागी गयी है.घटना के करीब दो घंटे बाद पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे ले कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया.
पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण करार कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.इधर नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद के निर्देश पर आरोपित बज्र वाहन के चालक व सैफ के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.स्थिति को नियंत्रित करने में कई थाने की पुलिस काफी देर तक मशक्कत करती रही.