बेन (नालंदा) : प्रखंड क्षेत्र के उत्कृष्ट आदर्श मध्य विद्यालय, कुतलुपुर के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
रैली के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. रैली विद्यालय से निकल कर कुतलुपुर एवं बारा गांव के मतदाताओं तक पहुंची. इस अभियान में विद्यालय प्रभारी अनिल पासवान, सहायक शिक्षक ओम प्रकाश प्रसाद, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, शिक्षिका सुनीला सिन्हा, धर्मशीला कुमारी समेत अन्य शिक्षक व बाल संसद, मीना मंच के सदस्य शामिल थे.