Advertisement
बंद कमरे में पत्नी को पीटा फिर जहर देकर की हत्या
बिहारशरीफ : सत्येंद्र की नियत में खोट था.वह ससुराल खातिरदारी को लेकर नहीं आया था. उसकी मंशा पत्नी की हत्या से जुड़ा था.वर्ष 2013 में पिंकी सत्येंद्र के साथ ब्याही गयी थी.शादी के बाद से ही पति बाइक व सोने की चेन की खातिर मारा पिटा करता था. पिंकी अपने पति के साथ ससुराल में […]
बिहारशरीफ : सत्येंद्र की नियत में खोट था.वह ससुराल खातिरदारी को लेकर नहीं आया था. उसकी मंशा पत्नी की हत्या से जुड़ा था.वर्ष 2013 में पिंकी सत्येंद्र के साथ ब्याही गयी थी.शादी के बाद से ही पति बाइक व सोने की चेन की खातिर मारा पिटा करता था.
पिंकी अपने पति के साथ ससुराल में एक ही सप्ताह रह पायी.पिछले दो वर्षो से वह मायके में ही रह रही थी.बुधवार को पत्नी की हत्या के ख्याल से सत्येंद्र ससुराल पहुंचा.ससुराल वाले दामाद के आगमन से काफी खुश थे.
दामाद की खातिरदारी में कई व्यंजन पकाये गये. पिंकी भी अपने पति को दो वर्ष बाद पाकर फूले नहीं समा रही थी.घर में खुशी माहौल था.
गुरुवार की सुबह पिंकी की लाश उसके कमरे से बरामद हुई.घटना थरथरी थाना क्षेत्र के अतबलचक गांव की है.घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए पिंकी का भाई मुकेश कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि बहन की शादी वर्ष 2013 में मानपुर थाना क्षेत्र के बेलछी गांव निवासी सत्येंद्र कुमार से की थी.औकात के हिसाब से उपहार स्वरूप नकदी व सामान भी दिये थे.शादी के बाद से ही बहनोई बाइक व सोने की चैन को लेकर बहन को मारा पीटा करता था.पिंकी शादी के एक माह बाद ही मायके में रह रही थी.
बुधवार को बहनोई घर आये.परिवार के सभी लोग काफी खुश थे.बहनोई की खातिरदारी में कई तरह के व्यंजन पकाये गये थे. बुधवार की देर रात्रि ही बहनोई द्वारा बहन की पिटाई कमरे में की गयी थी.
जिसकी आवाज सुन कर घर की महिला सदस्य ने दामाद से ऐसा नहीं करने की गुजारिश की थी.गुरुवार की अहले सुबह बहनोई शौच की बात कह घर से निकल गये.काफी देर बाद पिंकी को जगाया गया,जहां पिंकी ने अपनी तबीयत खराब होने की बात घर वालों को बतायी.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.भाई का आरोप है कि बहन की हत्या उसके बहनोई ने जहर खिला कर दी है.इस संबंध में संबंधित थाने में एक कांड दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement