Advertisement
सावन माह के पहले दिन शिव मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
बिहारशरीफ : सावन महीने के पहले दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.स्थानीय कचहरी चौराहा,नइ सराय,भरावपर, खंदकपर आदि शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है. स्थानीय धनेश्वर घाट मंदिर में अहले सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं तथा युवतियां शिवलिंग पर बेल […]
बिहारशरीफ : सावन महीने के पहले दिन शुक्रवार को जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.स्थानीय कचहरी चौराहा,नइ सराय,भरावपर, खंदकपर आदि शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है.
स्थानीय धनेश्वर घाट मंदिर में अहले सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं तथा युवतियां शिवलिंग पर बेल पत्र, फल-फूल अर्पित करते देखी गई. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान होता रहा है. घंटे तथा घड़ियालों के साथ-साथ शंख ध्वनि से वातावरण भक्तिमय बन गया है.बाबा धनेश्वर घाट मंदिर के पुजारी पं. गोपाल कृष्ण पांडेय तथा शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि सावन महीना भगवान भोले नाथ का प्रिय महीना होता है.
इस माह में सात्विक रह कर भगवान भोले शंकर को बेल पत्र, भांग धतूरा,मिष्ठान ,अकवन तथा कनेर का फूल आदि अर्पण करने से भगवान भोले नाथ आसानी से प्रसन्न होते हैं तथा उनकी कृपा से भक्तों की सारी समस्याएं और बाधाएं दूर हो जाती है. उन्होंने बताया कि मंदिर द्वारा भक्त-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. विगत वर्षो की भांति इस वर्ष में प्रत्येक सोमवार को भगवान भोले नाथ का श्रृंगार पूजा का भी आयोजन किया जायेगा.
धनेश्वर घाट मंदिर में लगता है भक्तों का तांता:शहर में दर्जन भर से अधिक शिव मंदिर मौजूद रहने बावजूद सर्वाधिक भीड़ धनेश्वर घाट में ही देखी जा रही है.
इस संबंध में श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां एक ही परिसर में मां दुर्गा, भगवान गणोश तथा हनुमान जी के दर्शन व पूजन करने का मौका मिलता है. मंदिर के खुले प्रांगण में पूजा-अर्चना करने में सहूलियत होती है और मंदिर के साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं के कारण भी भक्त यहां खींचे चले आते हैं.
सब की मनोकामना पूर्ण करते हैं बाबा धनेश्वरनाथ:लगभग 400 वर्ष पुराने धनेश्वर नाथ मंदिर के प्रति जिले के श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा है. लोगों का मानना है कि यहां सच्चे मन से की गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. खास कर बाबा धनेश्वर नाथ के प्रति लोगों की आस्था है कि बाबा सभी को पुत्र, धन, स्वास्थ्य धन के साथ आर्थिक समृद्धि भी प्रदान करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement