Advertisement
एलक्ष्डी से रोशन होगा शहर
चार प्रमुख चौराहों पर डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे आगामी दुर्गा पूजा तक पूरा बिहारशरीफ एलक्ष्डी की रोशनी से नहाने लगेगा. अभी तो शहर के प्रमुख मार्ग ही एलक्ष्डी है. अब बारी है शहर के सभी वार्डो में एलक्ष्डी की रोशनी से गली-मोहल्लों को जगमगाने की. नगर निगम वार्डो के गली मोहल्लों में एलक्ष्डी लाइट लगाने […]
चार प्रमुख चौराहों पर डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे
आगामी दुर्गा पूजा तक पूरा बिहारशरीफ एलक्ष्डी की रोशनी से नहाने लगेगा. अभी तो शहर के प्रमुख मार्ग ही एलक्ष्डी है. अब बारी है शहर के सभी वार्डो में एलक्ष्डी की रोशनी से गली-मोहल्लों को जगमगाने की.
नगर निगम वार्डो के गली मोहल्लों में एलक्ष्डी लाइट लगाने के लिए एक करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है,जिस पर काम शुरू हो गया है. गली-मोहल्लों में एलक्ष्डी लाइट लगाने का कार्य संभवत: सितंबर माह से शुरू हो जायेगा. साथ ही शहर के चार प्रमुख स्थानों पर एलक्ष्डी डिस्पले बोर्ड लगाये जायेंगे, जिसमें नगर निगम से संबंधित तमाम जानकारी एवं सुविधाएं डिस्पले होंगी.
बिहारशरीफ : अब शहर की गलियों में भी पहुंचेगी एलक्ष्डी की रोशनी.जब एलक्ष्डी की रोशनी गलियों में पहुंचेगी तो गलियां भी चकाचौंध हो जायेगी. यह रोशनी नगर निगम पहुंचायेगी. नगर निगम ने सभी वार्डो के गली-मोहल्लों में एलक्ष्डी लगाने का फैसला किया है.
प्रत्येक वार्ड में 20-20 एलक्ष्डी फिलहाल लगायेजायेंगे. इस प्रकार शहर के सभी 46 वार्डो में कुल 920 एलक्ष्डी लगाये जायेंगे. इस पर नगर निगम एक करोड़ रुपये खर्च करेगा.
एलक्ष्डी की आपूर्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एलक्ष्डी लगाने का काम सितंबर माह से शुरू हो जायेगा. दुर्गा पूजा तक शहर एलक्ष्डी की रोशनी से सराबोर रहेगा.नगर निगम पहले ही शहर के मुख्य मार्गो में एलक्ष्डी लगा चुका है. अब पूरा शहर एलक्ष्डी की रोशनी से नहायेगा.स्मार्ट सिटी की ओर बढ़ रहे बिहारशरीफ को अभी से ही लुक देने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है.
चार प्रमुख स्थानों पर लगेंगे एलक्ष्डी डिस्पले बोर्ड
अब नगर निगम की तमाम सूचनाएं बहुत जल्द एलक्ष्डी डिस्पले बोर्डपर नजर आयेगी.अत्याधुनिक डिस्पले बोर्ड शहर के चार प्रमुख स्थानों पर लगाये जायेंगे. जिनमें भराव पर,अस्पताल चौराहा,अम्बेर चौराहा और रामचंद्रपुर चौराहा शामिल है.
इस डिस्पले बोर्ड पर नगर निगम करीब 15 लाख रुपये खर्च करने जा रहा है. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. एलक्ष्डी डिस्पले बोर्ड पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड रहेगा, जिसमें नगर निगम से विभिन्न मोहल्लों में चल रहे नाली, पीसीसी सहित अन्य कार्यो की पूरी जानकारी प्रदर्शित होगी.
इसके अलावा नगर निगम का टेंडर,विभिन्न वार्डो में सफाई की सारी सूचनाएं सहित नगर निगम से जुड़ी तमाम जानकारियां भी डिस्पले की जायेंगी. आगामी 15 अगस्त के बाद इन चारों प्रमुख स्थानों पर एलक्ष्डी डिस्पले बोर्ड लगा दी जायेंगी.
शहर के वार्डो में एलक्ष्डी लाइट लगने से लोगों को काफी सहुलियत होगी व मुहल्ला भी रौशन रहेगा. इसके अलावा एलक्ष्डी डिस्प्ले बोर्ड चार स्थानों पर लगने से नागरिकों को विभाग की सारी सूचनाएं मिलती रहेगी.
डॉ त्याग राजन, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement