Advertisement
लंगोट मेला आज से
बिहारशरीफ. सूफी संत बाबा मणिराम का मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बाबा मणिराम के समाधि पर 31 जुलाई से सात दिवसीय लंगोट मेला शुरू होने जा रहा है. मेले की शुरुआत डीएम बी कार्तिकेय द्वारा किया जायेगा. इस दौरान श्रद्धालु बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ा कर पूजा अर्चना करेंगे. मेला […]
बिहारशरीफ. सूफी संत बाबा मणिराम का मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बाबा मणिराम के समाधि पर 31 जुलाई से सात दिवसीय लंगोट मेला शुरू होने जा रहा है. मेले की शुरुआत डीएम बी कार्तिकेय द्वारा किया जायेगा. इस दौरान श्रद्धालु बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ा कर पूजा अर्चना करेंगे.
मेला परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.बाबा मणि राम अखाड़ा न्यास समिति के द्वारा प्रशासन के सहयोग से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है. लंगोट मेला के पहले दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर से जुलूस निकाल कर परंपरागत ढंग से बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ाया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न संगठनों एवं लोगों द्वारा भी लंगोट जुलूस निकाला जायेगा.जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए विशेष निगरानी रखने तथा प्रत्येक जुलूस में स्थानीय दस बॉलिंटियर्स को शामिल रखने का निर्देश दिया गया है. लंगोट चढ़ाने से मुरादें होती है पूरी:
संत शिरोमणि बाबा मणिराम के समाधि स्थल काफी पावन एवं लोगों के श्रद्धा का केंद्र माना जाता है. लोगों को विश्वास है कि यहां लंगोट चढ़ाने से मन की मुरादे पूरी होती है. बाबा मणि राम के बारे में कहा जाता है कि वह अलौकिकगुणों से पूर्ण थे. उनका मानना था कि स्वच्छ मन के लिये स्वस्थ तन का होना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने अपने उपदेश स्थल के पास अखाड़ा का निर्माण कराया था,जो वहां आज भी मौजूद हैं. लंगोट मेला के दौरान जाति व धर्म के बंधन से ऊपर उठ कर लोग यहां लंगोट चढ़ा कर बाबा मणि राम से मन्नतें मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर गाजा-बाजा,घोड़ा-हाथी के साथ जुलूस निकाल कर बाबा के दरबार में माथा टेकते हैं.
इस पवित्र समाधि पर देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री से लेकर नामचीन हस्तियां लंगोट चढ़ा कर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर चुके हैं. ऐसा मानना है कि वर्ष 1300 इ में बाबा मणि राम यहां जीवित समाधिस्थ हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement