10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में देरी से विद्यार्थियों में मायूसी

बिहारशरीफ : मगध विश्वविद्यालय बोध गया द्वारा अब तक स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं किये जाने से विद्यार्थियों में ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है.नियमानुसार स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा जून महीने में ही हो जाना चाहिए था. आधार जुलाई महीना बीत जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम […]

बिहारशरीफ : मगध विश्वविद्यालय बोध गया द्वारा अब तक स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा की तिथि घोषित नहीं किये जाने से विद्यार्थियों में ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है.नियमानुसार स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा जून महीने में ही हो जाना चाहिए था. आधार जुलाई महीना बीत जाने के बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा की न तो तिथि प्रकाशित की गई और ना ही तो परीक्षा का कार्यक्रम ही दिया गया है.
हर रोज दर्जनों स्नातक प्रथम खंड के विद्यार्थी परीक्षा तिथि की जानकारी लेने के लिए कॉलेजों का चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे हैं. स्थानीय पटेल कॉलेज का छात्र राजीव कुमार व अमित कुमार ने बताया कि समय पर परीक्षा नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी कठिनाई होती है.
परीक्षा छूटने के डर से वे किसी काम से कहीं बाहर भी नहीं जा सकते हैं. विश्वविद्यालय को कम से कम परीक्षा की तिथि तो अवश्य प्रकाशित कर देना चाहिए. इससे विद्यार्थियों समय रहते अपनी परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं. इधर कॉलेज सूत्रों की मानें तो कारण जो भी हो लेकिन स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में हर वर्ष देर होने की बात बतायी जाती है.हालांकि स्नातक द्वितीय व तृतीय खंडों की परीक्षाएं अक्सर समय पर आयोजित हो रहे हैं.
कॉलेजों में सत्र की शुरुआत जुलाई में
मगध विश्वविद्यालय बोध गया के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में सत्र की शुरुआत जुलाई महीने से होती है. जुलाई महीने में स्नातक के विभिन्न खंडों में कक्षाओं की शुरुआत हो जाती है.
लेकिन स्नातक प्रथम खंड की अब तक परीक्षा नहीं हो पाने के कारण अनुमान किया जाता है कि स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा तथा रिजल्ट आने में अगस्त महीना भी बीत जा सकता है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के स्नातक खंड टू की कक्षाओं की शुरुआत सितंबर महीने से ही शुरू हो पाने की उम्मीद है.
विश्वविद्यालय में लागू नहीं है कैलेंडर इयर
सूबे के कुछ विश्वविद्यालय के साथ झारखंड तथा कई अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों में विभिन्न वर्गो के लिए कैलेंडर इयर लागू किया गया है. मगध विश्वविद्यालय में भी कई बार विद्यार्थियों तथा छात्र संघों द्वारा निर्धारित समय पर परीक्षाएं लेने की मांग उठती रही है.
लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इसे पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा सका है. अलबत्ता हाल के वर्षो में सेशन लेट होने की समस्या से विद्यार्थियों को अवश्य निजात मिल गई है. लेकिन विद्यार्थियों की अपेक्षाएं विश्वविद्यालय से कहीं ज्यादा है. वे टेक्नीकल कॉलेजों तथा ओपेन यूनिर्वसीटी के समान एडमिशन के समय ही परीक्षा की निर्धारित तिथि की जानकारी भी चाहते हैं. एक प्रकार से यह समय की जरूरत भी बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें