17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं : मंत्री

बिहारशरीफ : पार्टी की रीढ़ रहे कार्यकर्ता की बदौलत ही चुनावी नैया पार लगायी जा सकती है. इसलिए कार्यकर्ताओं को जदयू पार्टी अपने स्थापना काल से ही सदैव उचित मान-सम्मान देता रहा है. राज्य के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने यह बातें कही. वे बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थली पावापुरी स्थित दिगंबर जैन कोठी […]

बिहारशरीफ : पार्टी की रीढ़ रहे कार्यकर्ता की बदौलत ही चुनावी नैया पार लगायी जा सकती है. इसलिए कार्यकर्ताओं को जदयू पार्टी अपने स्थापना काल से ही सदैव उचित मान-सम्मान देता रहा है.
राज्य के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने यह बातें कही. वे बुधवार को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थली पावापुरी स्थित दिगंबर जैन कोठी में आयोजित राजगीर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर बोल रहे थे. मंत्री श्री रावत ने कहा कि बिहार में भाजपा के पास कोई नेता नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे कर चुनावी नैया पार करने में भाजपा जुट गयी है.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जदयू की नीति व सिद्धांतों को गांव-गांव में पहुंचाने और इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की अपील की. सम्मेलन को विधान पार्षद हीरा बिंद, जदयू जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर, बिहार वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्ला,प्रो अशोक कुमार,जदयू प्रवक्ता संजय कांत सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष बाल मुकुंद यादव,पूर्व प्रमुख सुनील कुमार,पूर्व उप प्रमुख योगेंद्र प्रसाद योगी,उमेश कुमार, विनोद कुमार,अनिल कुमार,मुखिया राकेश कुमार,संतोष कुमार,बबलू कुमार,मानिक चंद कुशवाहा,उदय कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
सम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत जदयू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जबकि अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने किया. सम्मेलन में आये अतिथियों को दिगंबर जैन कोठी के प्रबंधक अरूण कुमार जैन एवं जगदीश जैन ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
रवि ज्योति जिंदाबाद के नारे से अफरा-तफरी:गिरियक. पावापुरी में चल रहे राजगीर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मंच पर दर्जनों कार्यकर्ता रवि ज्योति जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंच पर आ धमके. भाषण दे रहे नेता से माइक झपट ली और फिर रवि ज्योति के समर्थन में हमारा नेता कैसा हो, रवि ज्योति जैसा हो, राजगीर विधानसभा क्षेत्र का विधायक कैसा हो, रवि ज्योति जैसा हो जैसे कई नारों को बुलंद करने लगे. कार्यकर्ताओं के ऐसा करते ही भीड़ अनियंत्रित हो गयी.
और अंतत: नालंदा के प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत को खुद पहल करनी पड़ी. मंत्री श्री रावत ने कहा कि नारेबाजी करने कुछ नहीं होता है. अगर संगठन मजबूत होगा, तभी कार्यकर्ता की भी पहचान होगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की इस भावना से खुद अपने स्तर से हाइ कमान को अवगत कराने का प्रयास करेंगे. मंत्री श्री रावत के इतना बोलते ही कार्यकर्ता फिर शांत हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें